ना हम ज़ाहिर करने में कामयाब रहे और ना ही तुम समझने में कामयाब रही,
बस सुलझी हुई आंखों से मोहब्बत उलझने में कामयाब रही।-
:
"चोट कुछ ऐसी लगी की लिखने का हुनर आ ... read more
तेरी याद, तेरे ख्वाब साथ लाए है,
मेरे शहर में आज फिर बादल आए है।-
आज एक बार फिर मेरा प्यार तुम्हारे सामने हार गया।
तुमने सारा दोष हालातो पर मढ दिया,
और हम अपनी किस्मत को कुसुरवार ठहराते रहे!!-
Whenever you hurt someone, always remember that:-
Hurting someone's feeling is as easy as throwing a stone in a sea, but do you know how deep a stone can go?-
रिस्तो पे जमी बर्फ़ को कभी इतना भी जमने नही देना चाहिए की उसे पिघलने में सारी उमर बीत जाए।
-
आज एक बार फिर उसने उसका दिल तोड़ा था
लेकिन इस बार वो नही रोया,
उसकी बेवफ़ाई पर पूरा आसमां रोया था।
उसकी आंखों से ना गिरे थे आंसू की एक बूंद
पर सैलाब में पूरा शहर आया था।
उस दिन वो तो चुप था मगर,
सारी कायनात उसके दुख में डूबी थी।-
कभी कभी किसी का इंतजार इतना प्यारा होता है कि
पूरी जिंदगी छोटी पड़ जाए ये तो फिर भी साल है।-
हां माना की कभी कभी गुस्सा कर जाता हूं तुम पर,
पर हम गुस्सा भी तो उसी पर करते है जिससे प्यार करते है।
हां माना की शायद मुझे प्यार जताना नहीं आता,
पर मेरे दिल में तुम्हारे लिए कितना प्यार है इसका तुम्हे अंदाजा भी नहीं है।
आगे से कभी गुस्सा नही करूंगा और अगर कभी कर भी दू तो सुना देना या फिर मार लेना
पर कभी छोड़ कर जाने की बात न करना।
SORRY😔-