Utkarsh Rajput   (Utkarsh Rajput)
29 Followers · 12 Following

Dangerous
Joined 29 June 2017


Dangerous
Joined 29 June 2017
5 MAY 2022 AT 7:19

कभी मुलाकात हो मेरे महबूब से तो उसे बताना
तुम्हारे छोड़े हुए को तुम बहुत याद आती हो

-


8 JAN 2022 AT 2:33

इन तन्हा सिहाय रातों का कर्ज़ चुकाऊंगा में
मेरे महबूब एक दिन तुझे याद आऊंगा में

-


3 FEB 2021 AT 19:42

कैसे इस दर्द की दवा करे कोई
दर्द ना संभले तो क्या करे कोई..

जैसे में बर्बाद हुआ हूं मोहब्बत में
कोई जान ले तो मोहब्बत ही ना करे कोई

-


9 MAR 2020 AT 23:03

पता नहीं था उनके लिए इस हद तक गुज़र जाओगी तुम,
जो वादे मुझसे किए उनसे भी मुकर जाओगी तुम,
याद करो तुमने बोला था सिगरेट पिएगा..तो मेरा मरा मुंह देखेगा,
अब में इतनी सिगरेट पियूंगा कि मर जाओगी तुम..!

-


30 DEC 2019 AT 16:27

तुम्हारे सफर की किसी मंज़िल सा छूट गया हूं में
बिखरा नहीं हूं अभी.... बस टूट गया हूं में

-


14 NOV 2019 AT 18:53

तब याद आऊंगा में..

-


25 JUN 2019 AT 19:18

मस्ज़िद तोड़कर तुम बना तो लोगे मंदिर लेकिन
इस कतलेआम के बाद क्या उसमें राम आयेगा..

-


23 MAY 2019 AT 22:41

कुछ

-


12 MAY 2019 AT 8:50

ये सोहरतों की बुलंदियां तुम्हें मुबारक हों दोस्त

आसमानों पे चड़कर तुम जमीं पर रहती तो और बात थी

-


13 FEB 2019 AT 18:11

तेरे माथे को चूमना , तुझे गले से लगाना
ये सब भी तुझे याद नहीं,

तो भाड़ में जा तू...
तू इस दिल में रहे तेरी औक़ात नहीं

-


Fetching Utkarsh Rajput Quotes