मिलेगी जब तुम पता चलेगा,
मैं और भी काला हो गया हूं।
ये हास्य में लिखा हुआ है...
मैं धूप में जलकर इतना काला नहीं हुआ था,
की जितना इस रात में सुलग कर सियह हुआ हूं।-
ʙᴀɴᴋᴇʀ ʙʏ ᴘʀᴏғᴇssɪᴏɴ | ᴘʜᴏᴛᴏɢʀᴀᴘʜᴇʀ ʙʏ ᴘᴀssɪᴏɴ | ... read more
आँखों के परदे भी " नम "
हो गए हैं।
बातों के सिलसिले भी
" कम " हो गए है....
पता नहीं गलती
किसकी हैं....
वक़्त बुरा हैं या
बुरे " हम " हो गए है।-
मुझसे मत पूछो की उस शख़्स में क्या अच्छा है
अच्छे-अच्छों से मेरा बुरा अच्छा है।
किस तरह मुझसे कोई मोहब्बत में जीत गया...
ये ना केह देना की बिस्तर में अच्छा है।-
Tu jaane naa jaane
Maine teri baatein ki hain
Tujhko pata bhi nahi hai
Kharab yeh raatein ki hai💔-
दिन के उजाले ढूंढने ये रात चल पड़ी,
लंबा सफ़र किया तय पर सूरज से ना मिली,
सूरज भी चाहता है कभी चाँद से मिलूँ,
मगर उसकी ख्वाहिश भी अधूरी ही रही,
ये प्रेम भी ऐसा है क्या खोना है क्या पाना,
ये सोच के जी ले की प्रेम है तो सही।-
बस एक ही कारोबार पसन्द है मुझे...!!
तेरे ख़्याल को शायरी में बदलते रहना...!!!!-
Once she Told Me:
- किसी का दिल दुखाना इतना आसान है, जैसे समुद्र में पत्थर फेकना
- लेकिन फेकने वाला यह नहीं जानता, वो पत्थर कितना गहरा गया है।-
मैं तो फिर भी गले
लगाने को तैयार हूं तुम्हें....
ये जानते हुए भी कि लोग
मर रहे हैं हाथ मिलाने से।-
वक़्त भी कितना
अजीब चीज हैं दोस्तों....
सांसे खरीदनी पड़ रही है अब
जिंदा रहने के लिए।-
ख्वाहिशों कि फहरिस्त को थोड़ा छोटा करना होगा,
ग़र सुकून चाहिए तो निंद से समझौता करना होगा।-