-
✈︎𝙋𝙧𝙤𝙪𝙙 𝘽𝙄𝙃𝘼𝙍𝙄😎
✈︎𝙉𝙤𝙩 ... read more
#must_listen_song
Movie - Umrao Jaan
Song. - Main jo mil saku na tumse
Singer - Alka Yagnik
#Remembering_someone-
बारिश गिर रही थी आसमान से,
पर ज़मीन पर एक चूल्हा जल रहा था।
बचपन ने कंधों पर उठाया था छत,
ताकी रोटी की आंच न बुझ जाए कहीं।
ना छत थी, ना दीवार थी,
पर हिम्मत का एक मकान था।
ये बारिश उनके लिए गीत नहीं,
एक और इम्तिहान था।
-अज्ञात-
तुम मुझे इतना भूल जाना की तुम जी सको
मैं तुम्हें इतना याद रखूँगा की मैं जी सकू-
कभी मिलेंगे जो तुमसे हम तो एक झूठ कहेंगे....…..
न तुम्हारी फ़िकर करते है , न ही तुम्हें याद करते हैं !!-
फ़क़त एक मुलाकात मांगी है तुमसे
मिला कर नज़र को गुज़र जाइयेगा !
.
.
.
कही अब मुलाक़ात हो जाये हमसे
बचा कर नज़र को गुज़र जाइयेगा !!-
दर्द ही देती है
क्योंकि ये दिसंबर है कड़ाके की सर्दी वाली मौसम
और ठंड में पुराने ज़ख़्म अक्सर ज़्यादा दर्द देते है !-
ये दिल की दूरियां
जो कभी कम हुआ करती थी
अचानक से इतनी क्यों बढ़ गई ?
सोचा था जिस शख्श को ज़िंदगी मे लाना
उस शख्श को मुझसे नफरत क्यों हो गई ?
बहुत सोचा कि
काश ! आ जाये वो शख्श दुबारा ज़िन्दगी में
किंतु , कहानी हमारी अधूरी रह गयी !-