If we couldn’t talk tomorrow anymore
Please protect what we shared .-
✈︎𝙋𝙧𝙤𝙪𝙙 𝘽𝙄𝙃𝘼𝙍𝙄😎
✈︎𝙉𝙤𝙩 ... read more
तुम मुझे इतना भूल जाना की तुम जी सको
मैं तुम्हें इतना याद रखूँगा की मैं जी सकू-
कभी मिलेंगे जो तुमसे हम तो एक झूठ कहेंगे....…..
न तुम्हारी फ़िकर करते है , न ही तुम्हें याद करते हैं !!-
फ़क़त एक मुलाकात मांगी है तुमसे
मिला कर नज़र को गुज़र जाइयेगा !
.
.
.
कही अब मुलाक़ात हो जाये हमसे
बचा कर नज़र को गुज़र जाइयेगा !!-
दर्द ही देती है
क्योंकि ये दिसंबर है कड़ाके की सर्दी वाली मौसम
और ठंड में पुराने ज़ख़्म अक्सर ज़्यादा दर्द देते है !-
ये दिल की दूरियां
जो कभी कम हुआ करती थी
अचानक से इतनी क्यों बढ़ गई ?
सोचा था जिस शख्श को ज़िंदगी मे लाना
उस शख्श को मुझसे नफरत क्यों हो गई ?
बहुत सोचा कि
काश ! आ जाये वो शख्श दुबारा ज़िन्दगी में
किंतु , कहानी हमारी अधूरी रह गयी !-
तो दूर हो जाते वो सारे लोग
जो नही देखना चाहते थे साथ हमारा !
एक हो जाती हमारी सारी उम्मीदें
और मैं हमेशा के लिए हो जाता तुम्हारा !
परेशान हूँ आज कल ये सोच कर कि..
आखिर क्यों मैं पड़ गया तुम्हारे प्रेम में
जब कभी साथ हो नही सकता था हमारा !
तुमने तो मुझे सावधान भी किया था
कि.....सिर्फ प्यार मिलेगा साथ नही ,
मैं ही मूर्ख था जो समझ नही पाया
साथ ज़्यादा ज़रूरी है....प्रेम नहीं !!
-
लम्हो को ख़राब क्यों करना
माना कि मैं गलत और आप सही
तो बची हुई ज़िंदगी को बर्बाद क्यों करना
होते है दुनिया मे अक्सर ऐसे भी रिश्ते
जो हमेशा नहीं देते आपको तवज़्ज़ो
तो ऐसे रिश्ते के पीछे अपना वक़्त बर्बाद क्यों करना !!-