उर्मिल सुकून की खोज   (उर्मी)
69 Followers · 35 Following

इस जहां से उस जहां तक
Joined 6 March 2018


इस जहां से उस जहां तक
Joined 6 March 2018

तुम्हारी बेरुखी
तुम्हारा कड़वापन
सब निगल गया---

मेरी चहक, मेरी उमंग, मेरा अल्हड़पन😊

-



घर से सब आईने हटा दिए मैंने
तेरे दिए ज़ख्मों के निशान देखे नही जाते अब

-



मैंने आवाज़ देकर भी देखा
बचपन मेरा लौट कर नहीं आया

-



लाल रंग से भरी मेरी मांग..
मेरी ज़िन्दगी को काली कर गयी..😔

-



भावनाएँ
जब पीड़ित होती हैं,
शब्दों के चुनाव …..वक़्त नहीं लेते
टीस की स्याही …….उन्हें बस,
लिखती चली जाती है

-



न खोल मकान के मेरे उदास दरवाजे
हवा का शोर मेरी उलझने बढ़ा देते हैं☺👌👍

-



सलूक उसने मुझ से किसी सिगरेट जैसा
किया‚
पहले जलाया फिर पीया‚पाँव रखा
बुझा दिया
बस तलब थी उसको मेरी कुछ वकत के
लिये‚पहले जलाया होठों से ओर फिर धुऐं मे
उड़ा दिया
और मेरी जलती हुई राख को अपनी
उंगलियों से गिरा दिया.....

-



कहीं
खो गया है
मेरे हिस्से का सारा प्रेम
और पंक्तियाँ

अब मैं
ख़ाली और उदास पन्ना हूँ😔.

-



ये सर्दियो का मौसम और कोहरे का नज़ारा

कॉफी के दो कप और इंतज़ार तुम्हारा😊

#कॉफ़ी😍 ❤️

-



सब से खतरनाक एहसास...😢

कोई आपको हर-एक से छीन कर अपना बना ले...फिर अकेला छोड़ दे..... 💔

-


Fetching उर्मिल सुकून की खोज Quotes