❝ दु:ख और तकलीफ ईश्वर की बनाई हुई वह जानकारी है, जिसमे आपकी काबलियत और आपके भरोसे को परखा जाता है ❜❜
💢 શ્રી રાઘે રાઘે 💢-
❝ श्री हनुमान जन्मोत्सव की आप सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे ❜❜
-
❝ शहद ही ऐसा पदार्थ है # जिसको सौ साल के बाद भी खाया जा सकता है और शहद जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिलों में राज किया जा सकता है ❜❜
🍯 શ્રી રાઘે રાઘે 🍯-
" रंग गुलाल लिये हाथ में निकली मतबालो की टोली है, ढोल की थाप पे पाँव उठे और गूँज उठी फिर होली है, कहीं फाग की तानें छिड़ती हैं कहीं धूम मची है रसिया की, गोरी के मुख से गाली भी लगती आज मीठी बोली है, बादल भी लाल गुलाल हुआ, उड़ते अबीर की छटा देख धरती पे रंगों की नदियाँ अंबर में सजी आज रंगोली है, होली है.. होली है.. होली है.. आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ "
-
अभ्यास हमें बलवान बनाता है,
दुःख हमें इंसान बनाता हैं,
हार हमें विनम्रता सिखाती हैं,
जीत हमारे व्यक्तित्व को निखारती है,
लेकिन सिर्फ़ विश्वास ही है,
जो हमे आगे बढने की प्रेरणा देता है,
इसलिए हमेशा अपने लोगों पर,
अपने आप पर और अपने ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए,
💢 શ્રી રાઘે રાઘે 💢-
" भाग्य और झूठ के साथ जितनी ज्यादा उम्मीद करोगे, वो उतना ही ज्यादा निराश करेगा, कर्म और सच पर जितना जोर दोगे, वो उम्मीद से सदैव ही ज्यादा देगा "
💢 શ્રી રાઘે રાઘે 💢-
" संस्कार और संक्रमण दोनों ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे फैलते है, संस्कार जगत मे मानव सभ्यता की स्थापना करते है, जबकि संक्रमण बीमारी फैला कर मानव सभ्यता का विनाश करता है "
💢 શ્રી રાઘે રાઘે 💢-
" हम निर्धन तब नहीं होते जब हमारे पास कुछ नहीं रहता, बल्कि तब हो जाते हैं जब लोग हमसे मांगना बंद कर देते हैं, वह चाहे प्रेम हो, समय हो या सहायता हो "
💖 શ્રી રાઘે રાઘે 💖-
" किसी का भी अच्छा करने के लिए, कभी भी किसी के भीतर इतना मत घुसो की आपकी अच्छाई ही आपकी बुराई बन जाए "
💢 શ્રી રાઘે રાઘે 💢-
" ज़िन्दगी में पराया कोई नहीं होता सिर्फ मन का वहम है, भरोसा रूका तो इंसान पराया हो जाता है और साँसें रुकीं तो शरीर "
💢 શ્રી રાઘે રાઘે 💢-