HAppy birthday पिता श्री ❣️🌍
पापा आप कितने प्यारे हो,
किन शब्दों में ये बखान करू मैं?
आप का साथ हमेशा रहे, और आप हमेशा सेहतमंद रहो,
ईश्वर से एक ही प्रार्थना करू मैं।
पापा आज birthday हैं आपका,
मेरे लिए सबसे प्यारा दिन हैं साल का।
-
मैने लिखे जिसमें हर जज्बात हैं। ❣❣
Your time is limited,
so don't wast... read more
HAPPY BIRTHDAY KHUSHI 😍❣️
स्वस्थ रहो, मस्त रहो
ज्यादा बेफिक्र भी मत रहो,
अब खुशी को क्या ख़ुशी दू?
चल, gift मे कहे तो एक iphone भेज दु।
काम करो खूब,
Dance तो तेरा होता ही क्या खूब।
नाना नानी की जान तु,
सबकी चहेती, दुलारी
और मेरी happiness तु।
अपने मगरमच्छ वाले आँसू से,
करती अपनो को वश मे तु।
ये तेरी tinni eyes, and कातिल smile.
And urmi melt is.
Once Again happy birthday khushiya😍
#Godbless
#loveualot.....
29 may-
Siblings be like --😶
बहनों तुम पौछा लगाते जाओ, 🙆♀️
Bro, तुम पैरों के निशाँ छोड़ते जाओ। 👣
.
.
और पानीपौछा युद्ध करते जाओ 🤼♂️
\ पैर (मैले) 🤪
\ शैली- व्यंग्यात्मक 😇-
जिंदगी की इस भागा दौड़ में ,
हम सब पैसे -रुतबा -यश -कीर्ति- मान के पीछे भाग रहे हैं।
झूठी प्रशंसा झूठे लोगों के मायाजाल में स्वयं को खुश पा रहे हैं ,
हमें पता है कि सुकून क्या है ?
फिर भी वही दुनियादारी की रीत निभा रहे हैं।
मित्रों! जीवन में प्रभु से विनती एक ही करना।
कि बस ,अपनों का साथ रहे
और अपनों की खुशियां बरकरार है।-
मन से निभाई दोस्ती, अब मष्तिष्क में उलझ रही।
यू नजरे नज़रअंदाज हो रही,
बातें तो हैं, पर अब गैरों से हो रही,
खास मित्रों में प्रथम श्रेणी मेरी नहीं रही,
लगता है....
अब मेरी जरूरत नहीं रही,
✍️Urmi_ke_lafz
-
सुख हो सबके जीवन में,
दुःख का कहीं साया न हो,
स्वस्थ शरीर मे निरोगी काया हो,
और चारों तरफ बस माया ही माया हो, 💵💸
सु प्रभात 😊✨
GOOD MORNING-
इस कपटी़ जमाने में,
राहत हैं one cup tea..... ☕
INTERNATIONAL TEA DAY ☕
21/05/22
-
जब ननिहाल गई थी, मम्मी कुछ दिनों के लिए✌
तब आभास हुआ क्या होती है ?
माँ घर के लिए? 🏠
मेरी स्थिति पर व्यंग्य..🤭
देर तक सोने वाली को, 😴
जिम्मेदारी ने जगाया 5 बजे। ⌚
मै तो बेफिक्र होकर बस, खाना- पीना और सोना, 💁♀️
घर मे बड़ी हो, माँ ने कहा था:-सबका अच्छे से ख्याल रखना। 🙆♀️
मम्मी कैसे सबका शांति से ध्यान रख लेती हैं? ये ख्याल आया! 🤔
हम भाई- बहनों मे तो, हर एक बात मे
घमासान युद्ध मच जाता। 🤼♀️
कामों की गठरी को काँधे पर लादे,
माँ ने कभी उफ्फ्फ.. नहीं कहा, 😊
और यहाँ थकान के मारे हाल बेहाल हो गया! 😥
महसूस की तेरी तीखी डांट, और प्यारी मुस्कान, 😘
घर को भी सुननी हैं ,तेरे पूजा -पाठ की आवाज। 📿
किया फोन 📱और कहा:- नहीं लगता मन आपके बिना,
इतना बड़ा घर, 🏩और घर मे सब सुना- सुना।
आप अपना हर एक किरदार
कितना अच्छे से अदा करती हो, 🙇♀️
हाँ माँ.. आप अपना हर फर्ज़ कैसे बखूबी निभाती हो? 😑❣️🤷♀️
-
गावो विश्वस्य मातरः 🙏
हम बेशक मॉडर्न है ,
पर विचार वही पुराने रखते हैं,
हम घर मे पहली रोटी ,
आज भी गाय के लिए ही बनाते हैं।
✍️Urmi_rajpurohit_-
मिले जब मुझे भी कोई राम,
हम भी जायेंगे अवधपुरी धाम ।🚩
सफर_ए_अयोध्या में,
में उसकी सीता और वो मेरे राम।-