urdulover_ rachitgupta  
49 Followers · 41 Following

Just started!! #wanderlust #atheist
Joined 20 February 2019


Just started!! #wanderlust #atheist
Joined 20 February 2019
10 JUN AT 22:52

कहाँ है तू
कहाँ तू नहीं है

-



किसी की नफरत का बहाना बन गया हूँ
किसी की ख़ुशी का ईशारा बन गया हूँ

टूटने पर मेरे उनकी ख्वाइश होगी पूरी
सही कहते हैं लोग, अब मैं सितारा बन गया हूँ

-


29 AUG 2023 AT 9:54

महरूम, मायूस, अफ़सुर्दा, ग़मगीन, मजलूम,
पहले तमाम ज़ख्मो का परिचित बनता है,
यु ही नहीं कोई रचित बनता है...

-


30 JUL 2023 AT 16:20

हमारा हाल-ऐ-हालात न पूछो,
बरस रही है मुसलसल मगर, कितनी है बरसात न पूछो,
पूछो जो चाहे मगर, हमारा गर्दिश-ऐ-हयात न पूछो ...

-


27 JUN 2023 AT 15:43

करीब मुस्तक़िल, ये तबयत कुछ नासाज़ लगती है,
शायद मर चुका हूँ मैं, ये मेरे ज़ख्मो की आवाज लगती है...

-


12 MAY 2023 AT 19:13

रिवायत-ऐ-कोशिशों को आम कर रहा हूँ,
मैं ज़मीन को ज़मीन से आसमान कर रहा हूँ ...

-


25 JAN 2023 AT 14:46

उस रचित को मैं, तसव्वुर सी आस कर रहा हूँ,
बहुत हुआ फरेब खुदसे, अब अपना तखल्लुस उदास कर रहा हूँ !


- उदास

-


16 JAN 2023 AT 1:02

अश्क़ शिकायत कर रहें हैं मुझसे, मेरी आँखों में फकत ख़्वाबों को ही जगह क्यों !

-


4 DEC 2022 AT 17:03

सांसे चल रही मगर, फकत एक लाश रहता हूं,
एक मुद्दत से मैं वाकई, मुस्तक़िल उदास रहता हूँ...

-


11 NOV 2022 AT 23:09

चंद मुस्कुराहटें भी यूं, हमें कहां मयस्सर हुई,
हमारे हक में तो माँगी गई दुआऐं भी बे-असर हुई...

-


Fetching urdulover_ rachitgupta Quotes