जिंदगी में ग़म किसके कम हैं,
कुछ अल्फ़ाज़ों के सितम है,
और कुछ उम्मीदों के भ्रम हैं।-
ur poet
(ur_poet)
25 Followers · 12 Following
दिल की कहो और दिल की सुनो❤️🖤
Joined 2 May 2018
5 AUG 2020 AT 17:23
2 AUG 2020 AT 0:03
its not too easy to survive,
just a single cut of knife,
or a fight with wife,
can ruin your life.-
1 AUG 2020 AT 23:38
रिस्ते अनमोल हैं,
दिल के ये बोल हैं,
चाहत रखो सबसे मेरे दोस्त,
मगर प्यार-व्यार सब झोल हैं।
-
30 JUL 2020 AT 11:57
हाथ जोड़ने से जुड़ता हो रिस्ता,
तो जोड़ लेना,
मगर जहां बात आये आत्मसम्मान पर,
तो रिस्ता तोड़ देना।
-
26 JUL 2020 AT 22:00
दौड़ में चीता तेज,
शरीर में हाथी बड़ा,
लंबाई में जिर्राफ ऊँचा,
फिर भी जंगल पर राज,
सिर्फ शेर का ही होता है।-
25 JUL 2020 AT 22:56
हर मोड़ पर क्यों आजमाती है जिंदगी,
सपनों की दुनिया में क्यों समिट सी जाती है जिंदगी,
अगर आजमाना ही था तो आजमा लेती, मगर क्यों,
दिल लगाने के बाद दिल दुखाती है जिंदगी???
-