मेरा रब मुझसे मेरा मुस्कान, मेरी जीने की वजूद छीन लिया ।
-
धुंआ बन कर तुम मिल जाओ इन हवाओ में यूँ
साँसों में भर, तुझे ज़हन में कही उतार लू ।
-
हर आस को छोड़ , इस मतलबी दुनिआ से बेगाने हो आए है
सजदे में तेरे खुद को सौंपने, देख मेरे महादेव तेरे शरण में आए है ।-
Kuch yuh bezaan si thi wo sukhe patte
Par puri jangal ko Raakh karne ki hunar b rakhte the
-
I fall in love with you each morning
For They way you drench me your love cuddling over me.
You're the best desert after my great dinner
And the hot bed tea I love to enjoy each sip with my eyes closed.
I fall in love with you each morning a more n more.💕
-
बस इतना रेहम कर मुझपे, बता दे तू नशा है या ज़हर है
हम मर भी रहे तुझ पे, और साँसों की राहत भी तू ही है ।-
मानो जैसे दुआ मेरी बरक़त हो गयी कोई ।
तू मेरे ज़िन्दगी में ऐसे आयी,
जैसे उस खुदा कि रेहमत कोई ।।-
बैचैन सी हो जाती हैं ये धड़कने तुझे एक पल भी न देखे तो
बस इतनी करीब आ जाऊ की
हर हद से गुज़र, तेरी साँसों को चुम लू ..।। ❤️
-
तुझे तुझसे तोड़ लू कही खुद में जोड़ लू
मेरी जिस्मो जान पे आ तेरी खुसबू ओढ़ लू 💋👅
जो भी साँसे में भरु उन्हें तेरे संग भरु 🔥-
आज परछाई से भी पूछ लिया क्यों चलता है तू मेरे साथ
उसने बी हंस कर यही कहा "और कोई है क्या तेरे साथ !!"-