जब ग़म मिला मुझे तो रो नहीं सका,
जब खुशी मिली मुझे तो हंस न सका।
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी हैं,
जिसे चाहा मेंने उसे पा नहीं सका।।
💔-
जिंदगी के मेले में चेहरे तो लाखों आने वाले है,
शाम ढलते ही वो सारे लौट जाने वाले हैं।
थाम लेंगे, छोड़ देंगे ऐसे ही जमाने वाले है,
तुम यार उन्ही को कहना,
"जो बरसों बाद भी किए वादे निभाने वाले है"-
जिंदगी के मेले में चेहरे तो लाखों आने वाले है,
शाम ढलते ही वो सारे लौट जाने वाले हैं।
थाम लेंगे, छोड़ देंगे ऐसे ही जमाने वाले है,
तुम यार उन्ही को कहना,
"जो बरसों बाद भी किए वादे निभाने वाले है"-
बहुत मासूम लडकी हैं,इश्क की बात नहीं समझती हैं,
न जाने किस दिन में खोई रहती हैं,मेरी रात नहीं समझती हैं ।।
और हा , हूं,सही बात है तो कहती हैं,
अल्फाज समझ लेती है वो,पर जज्बात नहीं समझती हैं।।-
कि राह देखेंगे तेरी,चाहे जमाने लग जाए
या तो आ जाए तू,या हम ही ठिकाने लग जाए
-
ठीक ही कहा हैं,
कि तू नहीं गिरा, ये भी गिरा है,वो भी गिरा है, सब गिरे हैं।
अरे मान गिरता है,सम्मान गिरता है,
बच्चों की नादानी से खानदान गिरता है।
और अभिमान का गिरना तो तय हैं,फिर गिरने में काहे का भय हैं।
सुबह ओस गिरती हैं,दोपहर में धूप गिरती है,शाम को छाव गिरती हैं।
गिरना तो जीवन का कर्म हैं,फिर गिरने में काहे की शर्म हैं।
और जिंदगी के हर क्षेत्र में गिरावट जारी है,
अब तो तेरे उठने की बारी है।।
और वो तो उठ गया था,जो फिसल के गिर गया था।
वो न उठ सका जो नजरो से गिर गया था।।
-
🙏 युवा दिवस🙏
मेहनत का सूखा पड़ गया,बरसात करने आया हूं।
आलस्य,अधर्म,अश्लीलता पर घात करने आया हूं।।
बदलाव की आशा में, और कविता की भाषा में....
देश के युवा मैं तुमसे बात करने आया हूं।।
-
जिनती खुशियां है,इस जमाने में,सब तेरे दिल में shift कर देंगे।
हम तेरे bday पर जानेमन अपनी जान भी gift कर देंगे।।-
बदले बदले से हो जनाब क्या बात हो गई।
हमसे नाराज जो कि किसी और से मुलाकात हो गई।।
-
बरसात देखनी हैं,तो छत से देखा करो शिलिंग से नहीं।
खेलना है,तो खिलौनों से खेला करो फीलिंग से नहीं।।
💔💔-