UpendaR Roy  
1 Followers · 6 Following

*"मिलता तो बहुत है*
*इस जिंदगी में*
*बस हम गिनती उसी की करते हैं*
*जो हासिल न हो सका.."*
Joined 16 July 2025


*"मिलता तो बहुत है*
*इस जिंदगी में*
*बस हम गिनती उसी की करते हैं*
*जो हासिल न हो सका.."*
Joined 16 July 2025
31 AUG AT 14:31

कमजोर नहीं है लाला बस किसी वजह से शांत बैठे हैं

-


20 AUG AT 23:12

हमें सब पता है कहां पर क्या चल रहा है,
नादान और अंजान तो हम जानबूझकर बने हुए है

-


14 AUG AT 11:19

अब मुझे भी जरूरत
पड़ने लगी है चश्मे की
लोगों के धोखे अब
ठीक से नजर नहीं आते।

-


18 JUL AT 17:15

"कपड़े और चेहरे
अक्सर झूठ बोला करते हैं इंसान की
असलियत तो वक्त ही
बताता है।"

-


17 JUL AT 15:40

जरूरी नहीं कुछ गलत करने से ही दुख मिले..
कभी-कभी हद से ज्यादा अच्छे होने की कीमत चुकानी पड़ती हैं!

-


17 JUL AT 14:52

कौन किसका कितना अपना है,
वो ज़िक्र से नहीं फिक्र से पता चलता है..

-


Seems UpendaR Roy has not written any more Quotes.

Explore More Writers