THE ARMY WIFE
THE SLIENT RANKS-
" वीरता के युद्ध में, बलिदान ही सर्वोच्च धर्म ... read more
वर्दी चाहे ALL DEFNCE की हों...
वर्दी चाहे INDIAN ARMY की हों...
वर्दी चाहे INDIAN AIR FORCE की हों...
वर्दी चाहे INDIAN NAVY की हों...
वर्दी चाहे INDIAN COST GUARD की हों...
इन सब वर्दियो के आगे सब के सब DRESS फ़िके हैं !!!-
मेरी बेटी, मुझे माफ़ करना !!!
ये जिंदगी तों वतन के नाम हों गयी है...
तेरा क़र्ज़ अदा करने मैं आऊंगा...
किसी और जन्म में तेरा पिता बनकर...-
देख फ़ौजन तुझे तेरी हर ख़ुशी मिलेगी...
जों तू मुझसे कहेगी...
लेकिन इतना याद रखना !!!
मेरी पहली मुहबत मेरा राष्ट्र धर्म ही रहेगा !!!-
तिरंगे में लिपट के आऊंगा या
तिरंगे को पहरा के आऊंगा..
लेकिन मैं वापस आऊंगा ज़रूर !!-
अंजान सफर
निकल पड़े है..
एक अंजान सफर पर
एक अंजान राहों पर
जिंदगी के एक अंजान डगर पर
जहाँ आगे बढ़ने का रास्ता तो है...
पर पीछे मुड़ के देखने या
वापस लौटकर आने का कोई रास्ता नहीं है...
-
तिरंगा ना इसलिए नहीं फहराता है कि..
तेज हवा चल रही है !
बल्क़ि इसलिए फहराता है कि..
वह हमारे देश के जवानो और अफसर के तेज सांस के साथ फहराता है जो इसकी रक्षा करते हुए..
अपने प्राण न्यौछावर कर दिए है...-
एक बेटा ऐसा भी,
जो घर से दूर रहकर भी, घर में सभी का ख़याल रखता है..
ना जाने वो कितने तकलीफ सहता है...
फिर भी चेहरे पे मुस्कान रखता है...
एक फ़र्ज़ और जिम्मेदारी वो अपने देश के नाम करता है... या देश के लिए पूरी करता है....
और दूसरा फ़र्ज़ वो अपने परिवार के खातिर पूरी करता है...-
मौत एक दिन तो सबको आना है...
पर उनमे से कुछ लोगो का नाम शहीदों में आता है...-
दैनिक जीवन में अधिक व्यस्तता होने के कारण मैं आप सबके समक्ष अपना लेख प्रस्तुत करने में असमर्थ हूँ | बहुत जल्द ही मैं आप सबके समक्ष अपना लेख लेकर प्रस्तुत होऊँगी |
SORRY ALL 🙏🙏-