Upasna Gupta(shivi)   (Upasna ✍🏻)
1.5k Followers · 117 Following

कृपया बिना मेरे Quotes पढ़े अपना कीमती like बर्बाद ना करे.... 🙏🙏
Joined 12 May 2018


कृपया बिना मेरे Quotes पढ़े अपना कीमती like बर्बाद ना करे.... 🙏🙏
Joined 12 May 2018
2 MAY AT 17:07

Wo nhi aate par ab unki yaade bhi nhi aati.
Chod chuki hu fariyadi ban, unki rah takna.
Ab dil me koi kasak nhi, na koi becheni hai.
Jis or mai hu mud aai ,ab usme koi naumeedi nhi ..

-


16 AUG 2024 AT 8:05

फिर से दर्द सीचना
फिर से आंखो को भींचना
फिर से दिल में गम
फिर से हराम है सब्र
फिर से वो इंतज़ार
फिर से वो तिज़ारत
फिर से गम ए तन्हाई
फिर से वो ज़ख़्म
फिर से वो नासूर

हां जनाब
फिर से इश्क ए राहों में हैं हम ।

-


16 AUG 2024 AT 6:33

दिल में खालीपन हैं , सुकून का पानी कम हैं.
उल्फत की उलझन बहुत हैं, उम्मीद का दामन कम हैं.
कसक होती कमजर्फ हैं , करार का आना कम हैं .
मेहबूब से बिछड़न बहुत है, दीदार का समां कम है ..

-


8 AUG 2024 AT 1:56

जिसे हमनें तवज्जों में रखा,
उसने हमें किसी भी दर का नहीं रखा।
चाहत उससे बहुत थी हमको ,
और उसने हमने चाहने वालों में ही नहीं रखा।

-


8 JUN 2024 AT 3:03

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा ,
मुलाकाते कम रही इंतजार ज्यादा रहा ।

-


8 JUN 2024 AT 2:59

गुस्सा लफ्जों से जताने का भी कोई फायदा नही है।
मेरा रहबर ना देख सकता है... ना सुन सकता है,,,
और ना ही महसूस कर सकता है।
पर मेरे दिल की तड़प तो देखो,उसके एक जवाब के लिए ,
उम्र भर के इंतज़ार की सजा भगवान से मांग बैठा है।।💔

-


9 FEB 2024 AT 14:10

निभाऊंगी हर वफ़ा ए वादा पर तुम भी कभी तवक्को कम ना करना,
मैं इश्क इश्क सी रूह में बस जाऊं तुझमें तू हर्फ हर्फ सा मेरी किस्मत में लिख जा ।।

-


16 JAN 2024 AT 0:05

कीमत चुकानी पड़ती है हर चीज की यहां...
यू ही कोई किसी को हासिल नहीं होता
हमने तो जाँ निसार दी किसी के लिए
फिर भी उसके दिल को हम पर यकी नहीं होता....

-


10 JAN 2024 AT 19:23

अभी वक्त है तुम्हारे पास जितना चाहे सता लो मुझे ,
ये वक्त गुज़र गया ना पलट कर देखूंगी भी नहीं तुम्हें।

-


9 JAN 2024 AT 18:45

कोई बेचैन है तड़प रहा है किसी के बिन ,
पर उसे देखो कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता ।
कभी महसूस ही नहीं की उसने प्यार की जलन ,
करे ही क्यों,
आख़िर मोहब्बत का ज़िम्मा उसने थोड़ी ना ले रखा था ।

-


Fetching Upasna Gupta(shivi) Quotes