ना परेशान किसीको कीजिए
ना हैरान किसीको कीजिए
कोई लाख गलत बोले बस
मुस्कुराकर छोड़ दीजिए...!
- अन्नी राय😊-
आपनी जिंदगी में मुझे एक चीज
तो समझ में आ गई है कि
बदले की जगह बदलने में मजा है
बदला लेने से हम बर्बाद होते है
और बदलने से हमारी जिंदगी संवारती है
इसलिए अपने आप को बदलो ना कि किससे
बदला लेने की सोचो 🤗😊
-अन्नी राय 😊-
☺️ये जो मां की मोहब्बत होती है ना,
वो सब मोहब्बत की मां होती हैं ❤️
❤️ Love you maa😘
- Anni Rai ☺️-
😊आपकी मां आपको जिंदगी देती है और
सासू मां आपको उनकी जिंदगी देती हैं 😊
ये उनके लिए जिनका मानना है सास मां नहीं बन सकती
मां धन्य है जो अपनी बेटी पराए घर भेजती है
सास की महानता भी कम नहीं जो पराई बेटी अपनाती हैं
मां बेटी को बेटों से अधिक प्यार करती हैं
और सास अपने बेटें ही दे देती है
मां लाड़ प्यार से बिगड़ती है
सास डांट फटकार से सुधरती है
मां पाल पोस कर घर से विदा कर देती है
सास अपने घर की इज्जत अपने वंस का भार डाल देती हैं
हर तकलीफ में बेटी मां का नाम लेती हैं
और चोट लगने पर सास ही पहले मरहम लगाती है
यह तो सच है कि सास मां तो नहीं होती पर हां मां से कम भी नहीं होती
- उपासना राय ☺️
-
कुछ लोग धोखा देकर भी
खुद को गलत नहीं मानते
और कुछ लोग धोखा खा कर भी
खुद को गलत मानते हैं...!
-अन्नी राय 😊-
खुद का दर्द ,खुद से ज्यादा,
कोई और नहीं
समझ सकता...!
-अन्नी राय ☺-
कुछ दिल की मजबूरी थी...
कुछ किस्मत के हारे थे....
साथ वो भी छोड़ गया....
जो जान से ज्यादा प्यारे थे....
-अन्नी राय ☺-
☺mr rai ☺
💖Mister primeminitar💖
देखा जब आपको,दिल में आग लग गयी ….
वक्त थम गया,और धडकन रुक गयी …
पास जाकर देखा,तो चांद सी खिल गयी …
कुर्ता जॅकेट में,वो बहुत अच्छे लग रहे थे….
आंखो में,चमक उठी थी …
आपकी हर मुस्कुराहट पे,सांसे रूक गई …
आपकी हर अदाओं पे,हम फिदा हो गए …
सुकून मिला ,और हम आपका इंतजार करते रहे...
- अन्नी राय☺-
☺Mr rai 😘
❤My prime minister❤
जैसे शिव जी ने पार्वती का इंतजार किया वैसे ही
मैं आपका इंतजार करुंगी.....
इंपतझड़ के जाने तक
बहारों के आने तक,सावन के आने तक
मैं आपका इन्तजार करूँगी....
अमावस की काली रात बीत जाने तक
पूनम की चांदनी रात आने तक
मैं अपका इन्तजार करूँगी.....
सूरज के पूरब से पश्चिम आने तक
सदियां बीत जाने तक
मैं तेरा इन्तजार करूँगी.....
मेरा इश्क पूरा हो जाने तक
या सांसो के खत्म हो जाने तक
मैं तेरा और सिर्फ तेरा इन्तजार करूँगी...
-अन्नी राय ☺-
क्या भागवान, क्या इंसान ...
क्या दुर्गा , क्या काली....
आज की नारी , सबही पे भारी ...
Happy woman's day all girls
-अन्नी राय 😊
-