Upasana Maurya  
447 Followers · 306 Following

Joined 4 July 2020


Joined 4 July 2020
3 AUG AT 7:57

🙏🏻भक्ति 🙏🏻
भक्ति ध्रुव जैसी धैर्य प्रदान करें।
भक्ति प्रह्लाद जैसी साहस प्रदान करे।
भक्ति सुदामा जैसी संतोष प्रदान करें।
भक्ति सूरदास जैसी दिव्यज्योति प्रदान करें।भक्ति गज जैसी भगवत धाम प्रदान करें।।

-


30 JUL AT 23:13

तुम्हारे होते।
तो हर पल सौ % जीते❤️।।

-


18 JUL AT 12:53

पहचान बनानी पड़ती है
जीती बाजी हारनी पड़ती है
घुटना पड़ता है अंदर ही अंदर
जिंदगी की बाजी लगानी पड़ती
तपके नारी तब सोना बनती है।।

-


4 JUL AT 20:08

फायदे की एक बात
"होइहि सोई जो राम रचि राखा"

-


12 JUN AT 1:36

थक हार के दिल के आंगन में बैठती हूं जब मैं,
अकेला तन्हा देख,"माधव" तुम्हें पुकारता है ये दिल

-


4 JUN AT 22:46

हमारा रिश्ता तो बस इतना ही है कि
हमें उनकी हर जरूरत का ख्याल रखना है
और उनको
हम उनका ख्याल अच्छे से रखे।।

-


4 JUN AT 22:18

हमारा रिश्ता तो बस इतना ही है कि
हमें उनकी हर जरूरत का ख्याल रखना है
और उनको
हम उनका ख्याल अच्छे से रखे।।

-


20 MAY AT 14:58

करेले की तरह बोलने वाले,
हमें शहद की तरह चाहते हैं।।

-


14 MAY AT 11:45

तेरी याद ने ही लिखना सिखाया है।
मेरे कलम की स्याही तेरी यादों का साया है।।

-


13 MAY AT 23:13

दिल की ख्वाहिशें आंखों से बहीं
भीड़ में भी यूं मैं तन्हा रही
कुछ बातें तो किसी से ना कहीं
मन में चुभन बनी है वही
हंस के सबको हंसाती रही
पर तन्हा आंखें समंदर बहाती रहीं।।

-


Fetching Upasana Maurya Quotes