वो बोतल की सारी शराब पी गए
और हमे खाली गिलास बता कर निकल गए
हमे बेजान बोलने वाले ही
हमारी रूह का सौदा करने बाजार निकल गए ।।-
Insta~~@morningstar.0802
Man above your thoughts
शब्दो से परे है स्वभाव मेरा 🤗
यह जो चेहरा छुपा रखा है तुमने मुझसे
हालातो के हिसाब से तो लगता है ख़फ़ा हो मुझसे।।
मत भूल जल्दी तूने ही कि होगी
वर्ना युही थोड़ी हाथ छुटा होगा मुझसे
बात लोगो की नही मानी मेने कुछ तो दिखा होगा मुझे
युही थोड़े वो आँख बंद करके दूर निकला होगा मुझसे ।।
माना हालात नही थे हमारे पर यह जो तू दूर है मुझसे
जरूर खुदा तो रूठा होगा मुझसे ।।
-
खबर अखबार में छपवाई थी .....
मेने अपने इश्क़ की
लोगो ने जिसमे रख के कचौरिया खाई थी।।-
मेहबूब को चाँद बोलने वालों
चाँद नही हमेशा जमीं पे उतरता है
इसलिए ही तो इश्क़ एक दो रात रुककर......
अगली रोज फिर किसी और घर उतरता है।।
कस्ती में ही चाहते हो
रखना पकड़ कर
तो पतवार सँभालने.....
नदी में उतरना ही पड़ता है ।।-
हर किसी को यहाँ तलब चाँद की
कोई सूरज भी मांग रहा है क्या
सबको तलब यहाँ पैसो की
कोई थोड़ा सुकून भी मांग रहा है क्या
सुना है कल दूर जाने के लिए मिल रही हो
हमसे जी भर गया या कोई और भी तुम्हे मांग रहा है क्या ।।-
चंद पलो की जिंदगी थी उसमें भी चंद पल लोगो के लिए निकाल दिए
रुसवाई खुद से थी और इल्जाम लोगो पे लगा दिए ।।-
आँखों मे नींद नही है
होठो पे मुस्कान नही है
दिल मे जान नही है
मर तो चुके है
पर देखो ना
कंधो पे लाश नही है ।।-
तेरी जान तेरी है
मेरी जान मेरी है
अब बस इतना बता
इस जान के सौदे के बीच
क्या तू मेरी है ।।💖-
कुछ ऐसा लिखना है
जो पहुँच जाए किसी तरह तुझ तक
और फिर पढ़ते ही पता चल जाए तुझे
कि लिखा है यह सिर्फ तुझ पर ।।-