कभी कभी जो लोग 'हमारे पास' होते हैं ना!
वो 'हमारे लिए' नहीं हो पाते ..
अगर उन्हें "हमारे पास" रखना है तो
उन्हें कभी भी "हमारे लिए" मत होने देना ।।
🙃🙃-
It's the unseen feelings qutoes diary 😍😍�... read more
तशवीरें ही बस बची है अब
जहा तुम साथ भी हो मेरे
और पास भी ...-
सब समय समय की ही बात
होती है ना !
कभी जिनसे बातें खत्म नहीं हुआ करती थी
अब उनसे बात ही नहीं होती ..
कभी जिनका इंतजार हुआ करता था
अब उनका आना ही तय नहीं है ।।
कभी जो सब करा करते थे ताकि
बस आपसे बात हो जाए
अब वो कहीं गुम हो गया है।।-
जिनसे दूर जाने के ख्याल से ही
डर लगता है।।
उस फ़िलहाल में जी कर भी
हम जी नहीं रहे होते हैं।।
-
हमारी छोटी सी जिंदगी में
हर एक लोगों की उमर बहुत कम है ।।
क्युकी कोई जिंदगी भर शायद रहते ही नहीं..
हमारी उमर तो बहुत होती है
पर उनके साथ जीने के लिए कम पड़ जाती है
जिनके साथ असल में जीना चाहते हैं हम ।।
और जिनके साथ जीना चाहते हैं
जिंदगी उनको ही हमसे दूर करती चली जाती है।।
-
सांवला रंग , उदास पर चमकती आंखे,
होठों पर जैसे मुस्कान हो छाई..
पास आकर बैठो , देखूँ शुकून से तुम्हें
क्योंकि तुम हो जैसे, चाय की प्याली।।-
बारिश और तुम ,
एक जैसे ही तो हो तुम दोनों
बारिश की हर बूंद हर बार
तुम्हारी मौजूदगी बता जाती है।।
उन बूंदों का मेरे पलकों पर गिरना
तुम्हारे चूमने का अहसास करा जाती है।।
बंद आंखों में तुम्हारा होना और
हर बूंद को अपने ऊपर गिरते महसूस करना
तुम्हारे साथ का हर पल याद करा जाती है।।
तुम भी बरसते हो कभी कभी पर फिर
उतनी ही शीतलता से मुझे आगोश में भी लेते हो
इन सब में तुम्हारा होना बता जाती है।।
क्यूं ना मुझे ये बारिश अच्छी लगे,
हर बूंद मुझे तुम तक ले जाती है ।।
-
जब वो नींद में बात करता है
और उससे typing mistake हो जाती है ना
तब भी समझ आ जाता है की
वो कह क्या रहा है ..
इतना गहरा तो रिश्ता होना चाहिए न ..
😋😌-
हां! जानना है मुझे
कि तुम सच में busy हो या
मेरा replacement ढूंढ लिया है..
😑
-