Break me into pieces, i don’t want to be full again
Swaying like a wave, I want to be disappear in vain
Let me melt my heart, I’m burning in pain
Want to see scars? I’m tapestry full of stain
I’m in the middle of sea. Ah! Let me drain!-
Instagram: @utomar_sayings
Is she there with her bruised heart?
Did you see her lurking in the dark?
Is she a volcano full of plight?
Is dismay erupting through her every orifice?
Sometimes she resembles to the moon.
Scintillating in the night, Full of scars but still shines.
But Did you notice tears oozing through her eyes?
Are they reminiscent of him in disguise?
Is this hate or the love for him What made her drowned?
Are those wounds imprints of LOVE she thought she has found?
Is she trying to heal or embracing the pain she feel?
Proving verity to herself? Or to the one who will never come to see?-
वो जो ख़्वाब तूने सुनाया था
मैंने ख़ामख़ा अपना बनाया था
ज़रा देर से बताया तूने
कि तेरी महफ़िल में
महज़ एक शक्स हूँ मैं
मैंने तो हर तरफ़
तेरा हमसफ़र होने का
शोर मचाया था!-
उन्मुक्त गगन में उड़ता था वो पंछी मस्त मगन
एक वृक्ष की छाया में पाया उसने निकेतन
हर दिशा में फूल महके, अंतर्मन में उठे उमंग
भुला वो सत्य कि पतझड़ के ना है दूर कदम!
हुआ पतझड़ का आगमन सूख गए वो हरे भरे वन
ढूँढे हर जगह वो अब सूखे पत्तों में फूलों की सुगंध
है परिचित वो भी परिवर्तन है प्रकृति का नियम
फिर क्यूँ वास्तविकता से दूर भागे है उसके कदम?-
सुनो!
मेरी शरारतों पर अब तुम मुस्कुराना मत!
वो कान्हा की बंसी वो यमुना का पानी
वो आँखों की शैतानी अब याद दिलाना मत!
वो तेरा हाथ पकड़ना, वो मेघ का बरसना,
वो झुके नयन, वो बेख़ोफ पवन
अब कभी ये स्वप्न दिखाना मत!
ये कल्पनाओं के ढये महल के द्वार पर
प्रेम का निमन्त्रण कभी लाना मत!
मुरझाए पेड़ से कलियों की आस लगाना मत,
अब पास आकर यूँ मौसमी खिलना सिखाना मत!
बिछड़ गये तुम जो हमसे,
पर दूर इस बावरे दिल से कभी जाना मत।-
And you skewed heart’s attached wire
Let her exiomatic love douse in the fire
You think she’ll be buried in the apparel of judgement,
No honey, She is moving alone and becoming more strigent
In quest of dwelling she plunged in your love
Alas! You couldn’t see the depth of her pious emotion
Is this you who choose to exacerbate
or “LOVE” isn’t in her fate?-
फ़लक को चूमता जो हर रोज बनके हौसले की मिसाल
फिर क्यूँ छिप जाता है कुओं में जब ढल जाती है शाम?
कहते है लोग उसे पसंद है कहीं रहना दूर गुमनाम,
ना ज़ाने फिर ढूंढ़ता वो यही शोर जब आती कयामत की रात?
कोई कहता उसे मोर सा खूबसूरत,किसी को लगता वो खूंखार अक़ाब,
अंदाजों पर लगाम लगाके एक दफा उठाओ तो उसके चेहरे से नक़ाब
जरूर होगा वो वाक़िफ़ उस पल से,
जब होता ना पास लगाने को कोई मरहम,
फ़िज़ां से करके गुज़ारा उम्रभर,
रो देता है वो मौत की रात याद करके अपने ज़ख्म।
राख बनकर जिंदा होना तो फितरत है उसकी,
आज मरने का उसे गम नही, है उलझन दिल-ओ-दिमाग़ में
बदलेगा कुछ इस दफा या फिर शुरु होगी वही तन्हा जिंदगी?-
करदे रोना ये आसान हमारा, ये नम आँखें नही अब गँवारा,
ना जाने कौन सा खेल था ये जहां बिन बाज़ी के दिल हारा।
हाँ समझ तो गए थे हम पहली चोट से ही
कि ये इश्क़ नही मैदान हमारा, फिर मिले वो और ख़्याल बदले,
अब पूछ्ना है उनसे "ये था अंत या था आगाज तुम्हारा"?-
Deluge of heartbreaks made her severe.
& onus is on you to find an oasis for love.
Go through every alley she discovered,
to know the pain of journey she suffered.
Embrace the strident thrones she has,
try to know the depths of the sentiments
she quells. Have faith in her competence,
encourage her to show resilience.
Be there to assuage the volcano of her
heart, Be the man she always wants.-