Wish you all a very very
happy new year 2023...-
Alvida doston 🙏 🙏
YQ band ho rha hai
Dec 1 se....
Agar koi contact me rehna Chahte ho to
insta I'd bio me hai...
Ya phir meri Telegram I'd :- kahani123-
आज तुम्हारी कुछ पुरानी तस्वीर मिली,
जिनमें यादों के साथ एक जंजीर मिली,
कैसी किस्मत थी हम दोनों की देखो ना,
दिल मिला,ना ही दोनों की तकदीर मिली।-
जहर का प्याला भला कैसे पिया जाए,
तेरे बगैर ये जिंदगी कैसे जिया जाए,
रूह के साथ जिस्म भी ले जाते ना तुम,
अब खुद से बेदखल तुझे कैसे किया जाए।-
झुकी पलकें और खुली जुल्फें ऐसा हाल कर गया,
नज़रें क्या मिली तुमसे मेरा दिल बेहाल कर गया।-
आज देख कर तुम्हें दिल ने कहा कि कुछ लिख लूं,
मगर फिर याद आया कि तुम तो किसी और के हो।-
कैद हूँ यादों में अभी तक खुला नहीं हूं,
सिवा तुम्हारे किसी को इतना मिला नहीं हूं,
तुम्हारा अक्स ढूंढता रहता हूं सबके अंदर,
क्योंकि पूरी तरह आज भी तुम्हें भूला नहीं हूं।
-
एक दिन जुबां पर इजहार-ए-मोहब्बत होगी,
सांसे बेकाबू और मिलने को आंखें बेचैन होंगी,
राह तकोगी तुम,मेरी बस एक झलक पाने को,
लेकिन मेरी जान मेरी रूह खुदा के पास होगी।-
एक अर्से बाद कुछ एहसास लिख रहे हैं,
बगैर एहसासों से जीना हम सीख रहे हैं।-
कामियाबी का पता यहाॅं नहीं तो वहाॅं होगा,
एक दिन कदमों तले यह सारा जहाॅं होगा,
थक कर तरसेगा दो पल सुकून के खातिर,
माॅं की गोद के सिवा सुकून फिर कहाॅं होगा।-