जिंदगी की राह समझदारी की गुलाम हो सकती है..
पर सपनों की उड़ान किसी रास्ते की मोहताज नहीं होती।-
कभी सुखों का सागर है,
तो कभी दुख भरा पड़ाव है..
यहाँ कोई मित्र है, कोई शत्रु है
कोई मरहम , तो कोई घाव है
जिस आँचल में मैं रहती हूँ,
वहा रिश्तों की धूप छाँव है।
-
एक साया जो हमेशा साथ रहा,एक दुनिया जिसमे हर सुख पाया है।
एक डोर जो हमेशा बंधी रही, एक छांव जिसने हर धूप से बचाया है।
मेरी हर इच्छा बिन बोले समझी, मेरी हर गलती को ढांका है।
एक ढाल रहे, हर हाल रहे,वो मसीहा मेरे पापा है।
लिखने को अब शब्द नहीं, उनका बड़प्पन मैंने आंका है।
दुनिया की हर खुशी से बढ़कर मेरे लिए मेरे पापा है।
-
जिंदगी कुछ ऐसी हो, कि हर वक़्त सामने एक मुकाम हो..
मंजिल मिले या ना मिले, हर वक़्त सफर का आगाम हो..
कुछ ऐसा कर जाऊ इस दुनिया मे रहकर, देह रहे चाहे न रहे, मेरी पहचान मेरा काम हो।-
जिंदगी कुछ ऐसी हो, कि हर वक़्त सामने एक
"मुकाम" हो..
मंजिल मिले या ना मिले, हर बार सफर का आगाम हो..कुछ ऐसा भी करना है इस दुनिया मे रहकर, कि देह त्यागने के बाद भी मेरी पहचान मेरा "काम" हो।-
कौन कहता है कि हमारे दिल में गमो का सागर भरा है..
कभी नज़रें मिला कर तो देखिए जनाब हम आपकी बेवफ़ाई मे भी आपकी खुशियों को तलाश कर खुश रहते है।-
कोई भी असफलता हमारे जीने का तरीका नहीं बदल सकती,
क्यूंकि हम केवल उसकी दी हुई सीख का स्वाद याद रखते है.-
प्रतिष्ठा दूसरों की नज़रों में पाने की इच्छा से पूर्व,
स्वयं की नज़रों में प्रतिष्ठित होना आवश्यक है।-
~कामयाबी की ज़िद~
कुछ चीज़ों को पाने के लिए ख्वाहिशों से ज्यादा ज़िद की जरूरत होती है..
शायद इसीलिए मैं ज़िद्दी हू।-