रै छोरी के होया तन्ने
-
Unknown Number
60 Followers · 147 Following
Joined 12 July 2019
4 OCT 2021 AT 1:19
अपना कह के जब से तुमने लूटा है
क्या मै बोलू ये दिल कितना टूटा है-
14 SEP 2021 AT 21:21
तेरा तीर एक है मगर निशाने कई है
मै जानता हूँ मेरी जान तेरे दीवाने कई है
तूने कभी अपनी सुनी ही नहीं
तू तो औरो की सुनता है
लगता है तेरे आस पास सयाने कई है
तू किसी ना किसी बहाने मुझे छोड़ ही देगा
तेरे पास छोड़ने के बहाने कई है-
14 SEP 2021 AT 21:01
क्या देखने लौटे हो क्या बाकि है अभी
ये मयखाना ये शराब ये साकी है अभी
और तुझे तेरे ही लहज़े में जबाब दूंगा
इतनी तो मुझमे बेबाकी है अभी-
14 SEP 2021 AT 20:48
तू बातें ना बना तू सिर्फ बातों का धनि है
यहाँ आ के देख के मेरी जान पे बनी है-
14 SEP 2021 AT 20:44
तू करने से पहले अपना मखौल तो देख
ओ ज़ालिम यहाँ दर्द का माहौल तो देख-