देखने को मिला एक खूबसूरत नजारा,
जिस घड़ी, आंखों को, तुम्हारा दीदार कराया।।
-
जिंदगी के हर मोड़ पर, एक नई सीख है...
कुछ अच्छे - कुछ बुरे सब नसीब है।।।-
नज़र से नज़र का मिलना इतिफाक था,
ये नज़र तुझे ही ढूंढती है, ये ईश्क है।।।-
कोन किसीको हमेशा के लिए दिल में जगह देता है,
पेड़ भी समय आने पर सूखे पत्ते को गिरा देता है।।
मतलब निकल जाने के बाद, हर कोई बदल जता है,
अजनबी समझ कर हमेशा के लिए भुला देता है।।।
-
उसमे मोहब्बत कि सीढ़िया बनाना,
उस सीढ़ी पर चलते हुए, प्यार का आशियाना बनाना,
उस आशियाने में ईश्क कि यादें बनाना।।।।-
आंख बंद होते ही ख्याल तुम्हारा आ जाता है।
बस यूंही आंखों को दीदार तुम्हारा हो जाता है।।-
यूंही हर किसी पर दिल नहीं आता है,
जिस पर आता है हमेशा के लिए आता है...
-
मे अक्सर सोचता हूं कोई बात हो जाएं,
असमान से ढेर सारी बरसात हो जाएं...
जब मैं कार से तुम्हरे साथ घूमने निकल जाएं,
पंचर हो जाएं टायर, और वही रात हो जाएं...-