सपने सजाए थे ख्वाबों की दुनिया से हकीकत बनाने को ,
वक्त , हालातो ने कांच की तरह बिखेर दिया ।
किस्मत ने साथ नहीं दिया कसूर तुम्हारा नहीं था ।।-
Instagram - unknown_banna
चल पढ़ इस दुनिया में खुद के दम पर ,
मुश्किलें तुझे तोड़ने नही मजबूत बनाने को आती है ।
मतलबी दुनिया में खुद से ही समझौता करना है तुझे ।
दुनिया से समझौता न कर वो तो सिर्फ बहती गंगा में हाथ धोते है ।-
कोसिस तो बहुत की लोगो ने तोड़ने की ,
पर इतने भी कमजोर नहीं की टूट जाए ।।-
चलो कुछ बाते हो जाए ,
रमर भमर जिंदगी की ।।
ख्वाबों को हकीकत करने निकले थे ,
पता नही था की रमर भमर हो जाएगी जिंदगी ।।-
महान उपलब्धियां आसानी से नहीं मिलतीं और
आसानी से मिली उपलब्धियां महान नहीं होतीं ।
-लोकमान्य बालगंगाधर तिलक-
तेरे मेरे प्यार के चर्चे ,
सुन मेरा दोस्त बोला ,
मत फैला फिजाओ में हवा प्यार की ,
लोग तोड़ने को तैयार बैठे है ।
मेने ली उसकी बातों को हँसी में ,
आखिर थोड़ दिया प्यार लोगो ने हँसी में ।-
हाँ हमने थाली पीटी क्यूँकि हमें पुलिस और डॉक्टर को पीटना नहीं आता।
हाँ हमने दीये जलाए क्यूँकि हमें देश जलाना नहीं आता।-
भगवान राम को भी अपने प्रिय भाई लक्ष्मण को बचाने के लिए सुषेण वैध को बुलाना पड़ा।
चिकित्सक का हमारे जीवन में क्या महत्व हैं,ये आज #Ramayan में हमने देखा हैं।
आज कोरोना के इस महायुद्ध में हमें जीत दिला रहें कोरोना योद्धा चिकित्सकों को सम्मान देने का वक्त हैं।-