unheard khwahishein   (Unheard khwaishein)
120 Followers · 5 Following

Joined 24 April 2019


Joined 24 April 2019
20 FEB 2024 AT 18:08

मैं अपने प्यार से मजबूर हूं
तुम अपनी शिकस्त से
मुझे हारना नहीं आता
तुम जीतकर भी जीत नहीं पाते

-


6 FEB 2024 AT 20:05

औरतों का ट्रेन और बसों की खिड़की वाली सीट पे
बैठ के रोना, ये दर्शाता हैं कि रोने की क्रिया अकेले में करना उन्हें भी आता हैं

चुप चाप से गिरते हुए आसुंओ को गालों तक आने से पहले कठोरता से पोछना, सिसकियों को दबा कर आवाज न किया लंबी सांस लेने की कोशिश करना
और स्टेशन आने से पहले अपना चेहरा बाल ठीक कर ऐसे उतार जाना जैसे कुछ हुआ ही नहीं

कोई रोई अपने घर के तंगी से, कोई पति / बॉयफ्रेंड के बात्सालुकी से और कोई ज़माने से तक हारकर एक लड़ाई को हारते देख दूसरी पर निकलने पर

ऐसे कई सफर पूरे हुए है अधूरेपन के साथ

-


6 FEB 2024 AT 19:58

"it's not worth it" he said
"Was it ever?" I enquired
"I am tired of seeing you suffer because of my inabilities" he mused
"It's not just that, it is also my inability to let go" i countered
"I can't continue .....
"I can't stop lov.....

-


3 JAN 2024 AT 22:26

मैंने पायल पहना छोड़ दिया है
नहीं सुनी जाती उनकी हल्की छूं छूं
नहीं पसंद उनका मेरे नंगे पैरों को जकड़े रखना
नहीं पसंद वो चांदी सी चमक और शीतलता

हां, नहीं पसंद हर एक बात जो तुम्हारी याद बनकर मेरे अंदर जलती रहती हैं

-


3 JAN 2024 AT 12:13

जिंदगी भर का इंतजार भी कम होगा...

जन्मों का इंतजार कोई कैसे करे....

कहां से इतनी क्षमता कोई लाए...

कि आंखें तरस जाएं और आसूं भी न रुके

-


2 JAN 2024 AT 18:44

ऐसा कुछ भी नहीं जो अब तक मैंने तुमसे कहा नहीं
ऐसा कुछ भी नहीं जो तुमने मुझसे सुन्ना नहीं
लेकिन ऐसा बहुत कुछ है जो तुमने किया नहीं
अब करने की ज़िम्मेदारी तुम्हारी है
मैं अपनी करनी से तुम्हे रोक नहीं पाऊंगी

-


2 JAN 2024 AT 18:37

Many a times I have waited for you like a Lighthouse waits for a lost ship
And you have seen me, got a signal and have course corrected with out much a do

-


2 JAN 2024 AT 18:35

जरूरी नहीं हर रिश्ते में दो लोग हो
कभी क़बार कोई रिश्ता एक से निभ जाता है
जरूरी ये है की हमेशा वो एक सिर्फ एक ही ना हो
बारी बारी से दोनो हो या कई बार दोनो हो

-


29 NOV 2023 AT 16:44

Survival is not about strength
It is about bottling your weakness and fears to keep going

-


16 NOV 2023 AT 19:17

Prayers bless us with miracles

-


Fetching unheard khwahishein Quotes