ना जाने क्या चाहता हूँ ?
बेहतर है कोई पूछे ना "उमेश तू कैसा है" ? मुझे मन तो हल्का करना है पर रोना भी नही चाहता, अखरता तो मुझे भी है अकेलापन कभी कभी चाहत है कोई साथ रहे किसी का होना भी नहीं चाहता है!-
UmeSh Yadav
5 Followers · 7 Following
Joined 16 August 2020
14 NOV 2023 AT 9:46
14 NOV 2023 AT 9:41
इस निरंतर चलती दौड़ में थोड़ा आराम तो जायज़ है
सपने पाने की कोशिश में होना नाकाम तो जायज़ है
पर दौड़ से थक कर दौड़ना छोड़ूं ऐसे मेरे रिवाज नहीं
टूटे सपनो से हिम्मत टूटे ऐसे मेरा मिजाज नहीं।।-
19 AUG 2022 AT 18:08
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!
-
12 MAY 2022 AT 22:10
ये कहना था उनसे मोहब्बत है मुझे को..
ये कहने में मुझ को जमाने लगे है.....!❣️
-
10 SEP 2021 AT 13:23
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ❣️🙏🏻-
10 SEP 2021 AT 13:12
1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार।
5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं-
17 OCT 2020 AT 10:49
शक्ति की देवी मां दुर्गा सबके जीवन में
सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं
Happy Navratri🙏🏻❣️-