तेरे प्यार के खातिर हम सब कुछ कर जाएंगे,
बिछड़े अगर तुझसे तो हम सचमुच मर जाएंगे,
भर रखा है हमने तेरा हर एहसास इन आंखों में,
हम जो जरा भी रो दिए तो समंदर भर जाएंगे ।।-
ये वक़्त है जनाब चहरे याद रखता है|
सब समझ गया हूं मैं मतलब की बातों को,
तुमने जो दोस्ती की गर्दन मरोड़ी है,
अब नहीं डरता मैं इन खूंखार परिंदों से,
जिन्होंने स्वार्थ के लिए लगातार मेरी हिम्मत तोड़ी है।।-
भटक गया था अपने मकसद से कुछ इस कदर,
बड़ी मुश्किल से अब संभलने की हिम्मत जोड़ी है,
यार ये चाय से लोग न जाने क्यों इतना डरते हैं ,
उड़ने दो अफवाहों को यह सेहत के लिए खराब थोड़ी है-
ये क्या बना लिया है तुमने ऐ दोस्त अपना हाल,
अब तो ये तन्हा रातों को ना जागता ना सोता है,
धारा 307 लगनी चाहिए उसकी निगाहों पर,
यूं देखना भी कत्ल की कोशिशों में शुमार होता है।-
तू उस जगह पर है मेरे दिल में तुझे कैसे बताऊं,
कि तू अब खाने को जहर भी दे तो दवा लगे ,
तुमने अगर छोड़ा तो कहीं और टकराऊंगा मैं ,
कैसे मुमकिन है कि अंधे का कहीं सर ना लगे।।-
उखड़ा उखड़ा सा रहता हूं अब मैं,
बिगड़ रही है मेरी हालत कुछ दिन से,
ये खौफ है कि रगों में मेरी लहू न जम जाए,
मुझे किसी ने गले से लगाया नहीं बहुत दिन से।।-
क्या बयां करते हैं देखो ये मासूम से चेहरे ,
किताबों की जगह अब जिम्मेदारियों में रहते हैं,
उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क कर बैठे हैं-
बन जाते हैं जिंदगी की कमजोरी,
वो कुछ शख्स जो अहम होते हैं,
आंखें बंद करके ना भरोसा किया करो,
खुदा कसम ये बड़े़ बेरहम होते हैं।।-
लोगों को बड़ी शिकायत है तुमसे उमेश ,
इल्ज़ाम लगा है कि तुम्हारा दिल नहीं रोता,
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने
हमारे साथ जो भी होता है बस अच्छा नहीं होता ।।-
जो बीत गए कुछ हसीन बरस तेरे साथ,
घड़ी आगे बढ़ रही है अब वैसा कल नहीं,
ये सर्दी अब तेरी बाहों में खत्म होगी,
ये नई जैकेट मसले का हल नहीं।।-