Three people were online
Two were having conversation,
Third one was stalking the status-
अनदेखा करते हुए लफ्जो में खयालातों को तराशते हुए।
युंह तोह खबर मुझे भी हर एक बात की है,
रिश्ते बचाने के लिए अक्सर खामोश रहता हु।-
कुछ इसी तरह अनार सी ही है मेरी भी जिंदगी,
बहार से एक और अंदर से छोटी छोटी कहानी।-
आज बहुत दिनों बाद विचार आया,
की मन में विचार क्यों नही आ रहा?
सोचा बहुत और पता चला ,
अपनी हालत भी आम आदमी की तरह हो गई,
दिल में बयाँ करने को तोह है बहुत,
बस शब्दो की कमी पड़ गई है।-
हर क्षण देश को समर्पित मन चाहिए,
सरदार, भगत, आजाद जैसे रतन चाहिए।
गर मृत्यु के बाद फिर जन्म मिले मुझे,
तोह भारत ही मुझे वतन चाहिए..
भारत ही मुझे वतन चाहिए।-
एक कटे तो दूसरी
चढ़ा लेना
पतंगों जैसी है खुशी
दो दिन की ज़िंदगी में
सब लूटा देना।
4/365
-
Attaching with you was my life's biggest success; &
Detaching with you was my life's hardest struggle!
3/365-
माना कि हम हर वर्ष Resolutions बनाते है
किन्तु सारे पूर्ण नहीं कर पाते।
तोह क्या हम कोशिश करना भी छोड़ दे?
यह resolutions ही तोह हमे अपने को जानने का मौका देते है। तोह बनाए Resolutions और मजे करिए जिन्दगी के।
2021 की राम राम 🙏🏻
2/365-