Umesh Kumar   (life_logic_quotes)
115 Followers · 53 Following

Nothing to say
Joined 8 February 2018


Nothing to say
Joined 8 February 2018
11 NOV 2024 AT 18:00

करीब इतना रहना है तेरे की,
दूरी हो भी तो पता न चले...

-


23 SEP 2024 AT 20:21

जो रह जाते है हमेशा उस प्यार की तरह जो हमेशा साथ रहता है
जो कह जाते है हमेशा उस यार की तरह जो हमेशा पास रहता है
जो पास तो सबके है फिर भी दूर होते है
जिन्हे बोलना तो सब चाहते है पर खोलना नही
जो साथ होते है फिर भी अकेले हैं
जो खास है फिर है अनकहे एहसास है

-


23 SEP 2024 AT 20:09

जो सबसे छुपाया था वो उसको बताया था
ये कैसा इश्क था जो सिर्फ मेने निभाया था

-


14 JUN 2024 AT 21:21

मैं चाहता हूं हमारी बातें होती रहे,
चाहे ये रातें कम पड़ जाए,
अब यादों से लड़ने की हिम्मत नहीं रही...

-


6 MAY 2024 AT 21:19

मैं चाहूं भी तो, बता ना पाऊं
यह कैसा इश्क है,जो जता भी ना पाऊं.

-


8 APR 2024 AT 9:00

बेहद कभी हद से गुजर जाना है,
तेरे साथ न सही तुझे याद आना है.

-


6 APR 2024 AT 22:54

तेरी आरजू में मैने खुद को ख्वाब कर दिया,
कोई और न चाह पाए मुझे इसलिए खुद को बर्बाद कर दिया,

-


1 MAR 2024 AT 21:35



ये ख्वाब है या ख्वाब सा
जो तेरे जैसे जीने लगा हूं

-


17 FEB 2024 AT 23:37

असल मे हमारी बात कभी हुई ही नहीं
उसने हमेशा मेरी का बातों का जवाब दिया बस...

-


30 JAN 2024 AT 6:53

पहले खुद ही तेरे पर इल्ज़ाम लगाता हूं
फिर बाद में Defende भी मैं ही करता हूं...

-


Fetching Umesh Kumar Quotes