बस एक दिल को देखने वाला ही नहीं मिला कभी!
जो मिला उसने अपनी औक़ात अपनी हैसियत ही देखी....-
_________दोस्तो मेरे _facebook_ग्रुप_को__join_करे
👇
बेलफ्ज से है हालात आजकल....
यूँ खुद से जुदा,,मैं पहले कभी ना था
💔 😊-
एक हादसा हुआ था,, ज़िंदगी में "मुझे
सालों लगे फिर मोम से पत्थर होने मे...
-
दरिया थे जितने ग़म के वो मुझमें उतर गए
मैं चीख़ता रहा कि समन्दर नहीं हूँ मैं...💔-
सकुन_ओ_सबर से दुर हो गया हूँ मैं,,,
ऐसा क्या हुआ जो टुट गया हूँ मैं,,
कभी दर्द की सरहद छुए भी ना थे कदम,,
आज हर कदम दर्द से मिल रहा हूँ मैं,,,
गमों की छाँव ने ऐसा घेरा है मुझको,,,
थोडी खुशी छुकर गुजरी तो जल गया हूँ मैं,,-
यहां बेइंतहा मोहब्बत किसी को नहीं चाहिए..
दोस्त
तुम बे वजह मोहब्बत से भरा दिल ले कर घूम रहे हो-
तुम जो बोलो तुम्हारे हर दर्द
को अपना बना सकता हूं मैं
तुम्हारी आँखों के हर एक आंसू
को चुरा सकता हूं,,, तुम जो बोलो.....-
सुनो....
प्यार,,स्नेह,,साथ,, अपनापन ये
सब ज़रूरी है,,, मोहब्बत बस कहे देने की बात नहीं है...-