umang  
214 Followers · 11 Following

Joined 1 May 2018


Joined 1 May 2018
4 APR 2020 AT 16:56

बातें नही होती है तुझसे अब,
फिर भी याद तुझे करता हूँ।
जानता हूँ नही आओगी लौटकर तुम,
फिर भी इंतज़ार तेरा करता हूँ।

-


3 APR 2020 AT 23:04

बेशक

बेशक इश्क़ नही है मुझे उससे,
पर आज भी उसकी तस्वीरों को निहारता हूँ।
बेशक इश्क़ किया नही कभी हमने,
पर आज भी हर दुआ मे उसे मुक्कमल करता हूँ।

-


1 APR 2020 AT 12:56

ये जिंदगी थी नही इतनी सस्ती,जितना तुमने इसे दर्शाया था,
बात-बात पर मैंने खुद को गलत और तुझको सही फरमाया था।
क्या झूठे थे वो आँसू जो तुमने मेरे लिए बहाया था,
मैंने तो अपने दिल को सिर्फ तेरा ही किस्सा सुनाया था।
आखिर हुई क्या थी भूल मुझसे,जो इसे इतना तड़पाया था,
हर बार मुझे ही बेवफा बताकर,तुमने इस दिल से पीछा छुड़ाया था।

-


15 FEB 2020 AT 22:00

!!जख्म!
जख्म तो उनसे ही मिलें थे,
जिनसे कभी उम्मीद भी नही थी।
भरे नही थे अभी जख्म पुराने,
कि लोग नये जख्म दे गए।
मिलने आए थे जो हमे अपना बताकर,
वही पुराने जख्म कुरेद गए। ।

-


14 FEB 2020 AT 9:51

तुझे ढूँढने के बहाने घूम लूँ,
तेरे इश्क़ मे थोड़ा झूम लूँ।
तुझे हर साँस मे बसाकर,
तेरे होठो को अपने लबों से चूम लूँ।।

!! मेरी चाय!! ☕

-


26 JAN 2020 AT 13:04

ना आन के खातिर,ना झूठी शान के खातिर
हम तो है हिंदुस्तान के स्वाभिमान के खातिर।

!!सारे जहाँ से अच्छा,हिंदुस्तान हमारा!!
।। जय हिंद,जय भारत।।

-


14 JAN 2020 AT 19:35


जिंदगी का हर पल ही एक किस्सा है,
गम तो जिंदगी का एक हिस्सा है,
ये ना आए तो जिंदगी खुशहाल लगती है,
इसके साथ जिंदगी जीने मे और भी बेमिसाल लगती है।

-


23 DEC 2019 AT 14:18

बेशक याद भी तुझे करूँगा,
फरियाद भी तेरी उस खुदा से करूँगा,
जो भुलाना चाहा तूने मुझे,
तो शिकायत भी तेरी उस खुदा से करूँगा।

-


23 DEC 2019 AT 14:17

मोहब्बत
मोहब्बत तो एक प्यारा सा एहसास है,
इसकी हर एक बात ही खास है,
होती तो है इसमे प्यार की बातें,
तो आती है कभी तकरार वाली रातें,
खाते है कसमे साथ जीने-मरने की,
तो छोड़ जाते है कभी सफर बीच मे ही,
वैसे तो है ये मोह- माया,
पर जिस पे पड़ गया इसका साया,
बदल जाती है उसकी काया,
कोई करता है हद से ज्यादा प्यार,
तो कभी- कभी आ जाती है बीच मे तकरार,
ना जाने किसने प्यार पाया सिद्दत वाला,
तो किसी ने मोहब्बत मे धोखा खाया।

-


22 DEC 2019 AT 21:27

रहना है इस दिल को तेरा ही बनकर,
कि धड़कना है हर साँस मे तुझको बसाकर,
अगर हो भी गयी कोई खता इस दिल से,
तो माफ कर देना इसे अपना समझकर।

-


Fetching umang Quotes