Umang Ek Nayi Pahal   (Umang ✍️ (Youtuber))
1.1k Followers · 856 Following

Joined 18 January 2021


Joined 18 January 2021
18 MAY 2022 AT 18:14

कर्म से पहले तू खुद पर विश्वास कर,
जीत से पहले तू हार को स्वीकार कर ।
'मंजिल' खुद व खुद मिल जाएगी तुझे यकीनन,,
बस उसे पाने के लिए तू पहले स्वयं को तैयार कर।।

-


18 MAY 2022 AT 13:42

✍🏻✍🏻 *ऐ जिन्दगी तू बता क्यों नहीं देती*.....

हर पल क्यों रूलाती है तू जिंदगी, कभी हंसा क्यों नहीं देती ।
अभी और कितने इम्तिहान है बाकी, ऐ जिन्दगी तू ये बता क्यों नहीं देती।।
हर रोज सुबह सुरज की नयी किरण का इंतजार रहता है ।
फिर टूट जाता है हौसला जब परिणाम विपरीत ही मिलता है ।।
आखिर क्यों किसी को शीतल छांव, तो किसी को तपती धूप है तू देती ।
अभी और कितने इम्तिहान है बाकी, ऐ जिन्दगी तू ये बता क्यों नहीं देती ।।
माना बुरा वक्त हर किसी का आता है पर उस बुरे वक्त का भी तो एक बुरा वक्त आता है।
और उसी वक्त के इंतजार में, ये आंखें रात - रात भर नहीं सोती ।
अभी और कितने इम्तिहान है बाकी, ऐ जिन्दगी तू ये बता क्यों नहीं देती ।।
कभी किसी मंदिर में तो कभी किसी मंझार में, मां हर दिन माथा टेककर है सोती ।
करवटें बदलते देखा है अक्सर पिता को, उनकी भी आंखों में नींद नहीं होती।
अभी और कितने इम्तिहान है बाकी, ऐ जिन्दगी तू ये बता क्यों नहीं देती।।

-


30 APR 2022 AT 14:18

हंसता हुआ चेहरा, खुशमिजाज स्वभाव,,
ऐसे ही लोगों के जीवन में होते हैं अक्सर तनाव।

-


24 JUL 2021 AT 15:34

आज तक मैंने कई कविताएं लिखी,
पर जो शब्द लिखे वो गुरू के है ।
अनपढ़ से लेकर ज्ञानी तक,
जो ज्ञान मिला वो गुरू से है ।
आज उनके लिए भला, मैं क्या लिखूं,,
मेरा पूरा व्यक्तित्व उन्हीं से है ।
गुरु साधना है, हम साधक है,
गुरु दाता है, हम याचक है ।
बीच भंवर में फंसी नौका हम,
वो केवट पार लगैया है ।
गुरु साक्षात् परब्रह्म है,
हम उनके भक्त समान है ।
अब अपने शब्दों को विराम देते हुए,
गुरु को बारम्बार प्रणाम है-2 🙏🙏

-


4 APR 2021 AT 21:34

माना तेरी कश्ती पर करोड़ों सवार है,
पर कभी हम पर भी रहम कर,,
हम भी तेरी कश्ती के हकदार हैं।

-


4 APR 2021 AT 10:54

जितना दर्द देना है मुझे दे भोले,
बस मेरे अपनों के जीवन से,,
इन परेशानियों को हटा दें ।

-


2 APR 2021 AT 23:14

कलयुग की भी क्या खूब रीति है,
जो सीधा- सच्चा है उसी पर बीति है ।

-


22 MAR 2021 AT 23:39

भरोसा है मुझे अपने भोले पर,
वो मुझे कभी हारने नहीं देंगे ।
जितना नीचे गिराएंगे,,
उससे कई गुना ज्यादा ऊपर उठा देंगे ।।
🤗Bhole 🙏

-


22 MAR 2021 AT 11:22

कभी कहा नहीं, पर मैं बहुत परेशान हूं,
......
ऐसा हर किसी को कहकर परेशानी और बढ़ा लूं,,
......
इतनी भी कहां नादान हूं 🙂🙂

-


21 MAR 2021 AT 22:22

मन में कपट, जुवां पे शक्कर
कुछ ऐसी हो गयी है,
तेरी दुनिया भोले शंकर ।

-


Fetching Umang Ek Nayi Pahal Quotes