मेरा अस्तित्व बना हैं,
तेरे कंधो पर ही तो,
मेरा बचपन पला है,
मेरे हर दर्द की तुझकॊ,
हर पल परवाह हैं,
तेरे दिखाए रस्तों पर ही,
जीवन सफल बना हैं,
धन्य हो गया हूँ मैं भी ,
क्युकी मेरे सर पर तेरी पनहा है
- Uma Vaishnav
16 JUN 2019 AT 12:46
मेरा अस्तित्व बना हैं,
तेरे कंधो पर ही तो,
मेरा बचपन पला है,
मेरे हर दर्द की तुझकॊ,
हर पल परवाह हैं,
तेरे दिखाए रस्तों पर ही,
जीवन सफल बना हैं,
धन्य हो गया हूँ मैं भी ,
क्युकी मेरे सर पर तेरी पनहा है
- Uma Vaishnav