1 FEB 2019 AT 20:04

उपयुक्त का अर्थ है उचित ...हम जब
भी किसी से भी बात करते हैं तब हमें
शब्दों का संतुलन बनाये रखना होगा,
शब्द उचित है तो मान मिलेगा ,और
अगर शब्द अनुचित हैं तो वैरभाव होना
सम्भव है ,इसलिए शब्दों को नापतोल
कर बोलना ही उचित है ...लोग कुछ भी
बोल देते हैं जैसे ...क्या माल है ...
सोचो जरा जब बेटी के बाप बन जायेंगे
तब माल नहीं लड़की मान लगने लगेगी .
उपरयुक्त वाक्यों पर जरा गौर फरमाना.
पसंद आये तो आजमाइश भी करना या
जीवन में उतारने की कोशिश करना...

- "उमा"