"तुलसी इस संसार में भांति-भांति के लोग..।
सबसे हंस मिल बोलिए,नदी नाव संजोग.".।।
इस संसार मे तरह -तरह के लोग रहते हैं,
सबसे खुश होकर हंसकर मिलो जिस तरह
नाव नदी से संयोग करके पार लगती है वैसे
ही आप भी पार हो जाओगे, हम दूसरों को
अजीब कहते हैं, लोग हमें अजीब कहते हैं,- "उमा"
27 MAR 2019 AT 12:58