Uma Moon   (मनके मन के📝(Uma Moon))
1.2k Followers · 372 Following

Uma.nishant786@gmail.com
Joined 28 April 2019


Uma.nishant786@gmail.com
Joined 28 April 2019
2 HOURS AGO

स्वर्ग पाने की कोशिश नहीं
स्वर्ग बनाने का प्रयास है....
मुश्किलें कहाँ है उतनी बड़ी
जितना बड़ा मेरा विश्वास है....

-


28 APR AT 12:37

उलझने जिंदगी में....
पर मन में तो,
महादेव ही रहेंगे....

-


18 APR AT 20:34

भर जाने पर बहना होगा
एक न एक दिन कहना होगा...

नैनो ने जो सपने पाले
नैनो को ही जगना होगा...

दौड़े जिसको पाने की खातिर
समझो आखिर छकना होगा...

मुट्ठी में कुछ कहाँ टिका है
जो खोल दी ऊँगली.....
सब अपना होगा।।

-


15 APR AT 17:53

गति के बदल जाने से गंतव्य
और
वक्त के बदल जाने से वक़्तव्य

विचार के बदलने से व्यक्तित्व
और
तत्व के बदलने से अस्तित्व

बदल ही जाता है....

-


2 APR AT 10:33

तुम वो नहीं,
जो दिखाई या
सुनाई देते हो...
क्योंकि
तुम वो हो जो
तुम देखते और
सुनते हो....

-


22 MAR AT 15:57

एक ऐसा कल,
जिसे बरसो बाद भी...
पढ़ा और सुना जाये.....
आज और अभी से,
लिखा जा सकता है।

-


19 MAR AT 20:55

तू सूरज नहीं,तो क्या
तू सितारा भी नहीं,तो क्या
तू मेरा चाँद है...
सितारों की भीड़ में खास है।
तू दिन का उजाला न सही
तुझसे ही सधी है धरती,
तुझसे ही सितारों की बारात है।

-


10 MAR AT 20:30

अच्छे बनो
बुरे बनो
जो चाहे बन जाना...
बस "कमजोर"
कभी मत बनना...

-


9 MAR AT 22:59

मन मेरा ही है
पर हर बार
मनमानी सही नहीं...

-


4 MAR AT 10:56

छोटे-छोटे गमलों में
बड़ी-बड़ी खुशियाँ...🤗
और लोग कहते हैं
खुशियाँ कहाँ हैं...

-


Fetching Uma Moon Quotes