स्वर्ग पाने की कोशिश नहीं
स्वर्ग बनाने का प्रयास है....
मुश्किलें कहाँ है उतनी बड़ी
जितना बड़ा मेरा विश्वास है....-
भर जाने पर बहना होगा
एक न एक दिन कहना होगा...
नैनो ने जो सपने पाले
नैनो को ही जगना होगा...
दौड़े जिसको पाने की खातिर
समझो आखिर छकना होगा...
मुट्ठी में कुछ कहाँ टिका है
जो खोल दी ऊँगली.....
सब अपना होगा।।
-
गति के बदल जाने से गंतव्य
और
वक्त के बदल जाने से वक़्तव्य
विचार के बदलने से व्यक्तित्व
और
तत्व के बदलने से अस्तित्व
बदल ही जाता है....-
तुम वो नहीं,
जो दिखाई या
सुनाई देते हो...
क्योंकि
तुम वो हो जो
तुम देखते और
सुनते हो....-
एक ऐसा कल,
जिसे बरसो बाद भी...
पढ़ा और सुना जाये.....
आज और अभी से,
लिखा जा सकता है।
-
तू सूरज नहीं,तो क्या
तू सितारा भी नहीं,तो क्या
तू मेरा चाँद है...
सितारों की भीड़ में खास है।
तू दिन का उजाला न सही
तुझसे ही सधी है धरती,
तुझसे ही सितारों की बारात है।
-
छोटे-छोटे गमलों में
बड़ी-बड़ी खुशियाँ...🤗
और लोग कहते हैं
खुशियाँ कहाँ हैं...-