"एक असफल शादी में
फँसी हुई औरतें
अक्सर
झूठ बोल जाती हैं
बड़ी सफ़ाई से..
रिश्ते को न तोड़ने के लिए बनाती हैं
कभी बच्चों का बहाना
कभी बाबूजी के कमज़ोर दिल का
कभी माँ की ख़राब तबियत का..
कभी पति के भविष्य में सुधर जाने
की उम्मीद का..!!
#Soldier's_Opinion
#श्रृंगार..✍️-
हम कहाँ जाएं सादगी लेकर..!!!
Quotes पसन्द आने पर लाइक और फॉलो जरू... read more
ख़ामोशी छुपाती है,
ऐब और हुनर को.!!
शख्सियत का अंदाजा तो,
गुफ्तगू से होता है.!!-
Love is like handing over someone a gun,
having them point it at your heart and
trusting them never to pull the trigger...-
मुझसे नफरत ही करनी है,
तो इरादे मजबूत रखना...
जरा से भी चूके तो
मोहब्बत हो जायेगी..!!-
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर जब भी प्यार मिले उसे,
तो तुम याद आओ..!!-
सुरमे की तरह पीसा है हालतों ने हमें,
तब जाकर चढ़ें हैं लोगों की आंखों में..!!-
मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में,
तेरी याद से भरा दराज शायद खुला रह गया।-
अच्छे ने अच्छा कहा और
बुरे ने बुरा कहा मुझे,
क्योंकि
जिसको जितनी जरूरत थी
उसने उतना ही पहचाना मुझे।।-
❤️
भोली सूरत अपने अंदर सोच निराली रखती है
जैसे सादी सीपी भीतर सुंदर मोती रखती है !
जो फल फूल रहा हो उसमें लावा भी होता होगा
ऊपर से तो धरती भी ठंडी पेशानी रखती है!
बस्ती की वो गुमसुम गुमसम, खोयी खोयी इक लड़की
अपने मन में लफ़्ज़ों की इक पूरी बस्ती रखती है !
सूरज के जाने का ग़म है और अँधेरा आने का
यूँ ही नहीं ये शाम होंठों पर एक उदासी रखती है !
बहना गर मंज़ूर न हो तो हरगिज़ पाँव नहीं धरना
इश्क़ मुहब्बत वाली नदिया तेज़ रवानी रखती है !
दरिया में फेंके जाने से हासिल क्या हो पाएगा
लफ़्ज़ लफ़्ज़ उस ख़त का लड़की याद ज़ुबानी रखती है !-