अच्छे लोग चलना सिखाते हैं
और बुरे
दौड़ना ।।
-
In school
We are no more than
A number enclosed in a circle
In life
We are fractions
Still enclosed in circle
Trying hard
To become an integer
In the periphary of circle
In the end
We are still fractions
Integer & Circle was nowhere.
-
चलो कुछ कहें
कहें कि
मुझे घण्टा फ़र्क़ नहीं पड़ता
में घण्टा ख़ामोश है
कहें कि
मैं इन चीज़ों से ऊपर उठ चुकी हूँ
में मैं नीचे भी देखती हूँ
कहें कि
दोस्तों से अब ज़्यादा बात नहीं होती
और जब होती है
तो
नहीं आता याद कि
बात नहीं होती है ।
-
संसार में दिखने वाली
सभी निर्जीव चीजें
इंतज़ार में
निर्जीव हुई हैं ।
कुछ कुर्सी, कुछ मेज़
तो कोई
सोफ़ा बन आराम फ़रमा रही हैं ।
कुछेक झाड़ू, डस्टबीन
बनकर
देश को स्वच्छ बना रही हैं ।
किताबों से पीछा नहीं छुड़ा पायी कुछ
बेंच बन उनका लुत्फ़ उठा रही हैं ।
अरे , हाँ
कुछ बंदूक़, तलवार भी बन गयी हैं
कुछ कड़वाहटें
निर्जीव होकर भी नहीं जाती ।।
-
किसी का हाथ छुड़ाने की जल्दी
और
किसी का हाथ ना पकड़ पाने का रंज
ज़िंदगी यही है बस ।।-
तुम्हारी ग़ैर मौजूदगी
ऐसी है
Jaise foreign atom ka
Bond me aana
Parent atom ko jaane ke liye kehna
उसकी जगह ले लेना
वहाँ रुकना
और
फिर चले जाना ।-
जिस दिन,हम सिर्फ़ दुआ करना चुनते हैं
उस दिन, हम चुनते हैं
वृक्ष हो जाना ।।-
कितना कुछ लिखना था मुझे
किस्से
कहानियाँ
प्रेम
इधर-उधर
की बातें
पर
लिखे मैंने
लेख
कविताएँ
संवाद
और
वो सब
जो एक स्त्री को लिखना चाहिए ।।
-