UjjWal KumAr MisHra  
483 Followers · 24 Following

read more
Joined 29 December 2018


read more
Joined 29 December 2018
8 MAR AT 10:24

तुझे ना चाहने की चाहत कर लिया है
तुम्हारी याद ना आए अदावत कर लिया है
तुम्हें पसंद नहीं थी लफ़्ज़ ए सदाकत मेरी
दिल ने जबान से बगावत कर लिया है

-


26 JUL 2024 AT 13:15

हे ईश्वर के वरदान तुम्हें नमन है
हे भारत के अभिमान तुम्हें नमन है
सिंचित हुआ है तिरंगा रक्त से तुम्हारे
हुए राष्ट्र हेतु बलिदान तुम्हें नमन है

-


7 MAY 2024 AT 3:47

इतना आसान नहीं है... मुझे पढ़ना

हल्की स्याही से लिखी हुई... गहरी किताब हूँ मैं।।

-


21 APR 2023 AT 19:37

मन की अलकनन्दा में मेरे स्वप्न नहा कर पवित्र हुए और मूँद लिया तुम्हारी छवि को अपनी पलकों में….
तुम्हे स्वप्न में भी देखने से पहले मैनें अनेको बार मन की गंगा में स्नान किया है…
मन ही वो जगह है जहां होती है आत्मशुद्धि, और
देव दर्शन के लिए आत्मशुद्धि जरूरी है…

-


11 MAR 2023 AT 0:43

जब जीने की इच्छा दफ़न हो जाती है,
ज़िंदगी इक ज़िंदा कफ़न हो जाती है।

-


21 FEB 2023 AT 11:28

वो मुस्कुराए तो बात बने
थोड़ा सा शर्माएं तो बात बने
मैं भी कह दूं अपने दिल की बात
पर बातें लबों पर आए तो बात बने

-


30 DEC 2022 AT 1:00

अभी-अभी एहसास हुआ जीवन जीवन बोता है,

खुद को शून्य बनाना भी कितना विराट होता है।

-


10 OCT 2022 AT 9:40

रटे राधा कन्हैया को कन्हैया भी रटे राधे
प्रेम की राह पर दोनों चले अपने कदम साधे
सघन दोनों ने दोनों का किया दिन-रात आराधना
बनी राधा कन्हैया और कन्हैया बन गए राधे....

🙏 श्री राधे राधे 🙏

-


8 OCT 2022 AT 23:53

तुमने नाराज़ होना ही छोड़ दिया
इतनी भी नाराज़गी ठीक नहीं है

-


3 OCT 2022 AT 9:42

चाहे जितनी बड़ी बाधा हो
मुश्किलें चाहे कितनी भी ज्यादा हो
मृत्यु जीवन का आधार नहीं है
मुश्किलों से डर जाना जीवन का सार नहीं है

-


Fetching UjjWal KumAr MisHra Quotes