“Love dulls the mind and paints the lies,
Veiling truth behind sweet disguise.”-
True belonging is the most difficult to break, but when it is broken, there is nothing left to belong.
-
I can't compromise in either way.
"Either I need everything, or nothing" is the way to conquer our target.-
तू तो ताबिर है मेरे दास्तान-ए-ज़िंदगी की,
जो मयस्सर है मेरे हर हिस्से में।
अगर तू सिर्फ एक जिस्म होती,
तो कब का भूल जाता तुझे।-
दस्तक देते हाथ थके,
चेहरे पे अब सिकन सी अाई है।
सफर पे निकले तो हैं बहुत,
पर मंज़िल की कोई आस ना अाई है।
कई दफा किया ज़िंदगी को लुभाने की कोशिश,
पर मेरी अदायगी इसे कभी रास ना अाई है।-
सफर का मुसाफ़िर हूं, चलना तो बख़ूबी आता है,
बस ठहरना सीख लूं इन राहों में,
क्योंकि इनमें हरपल सुकून सा आता है।-
मैं कहां था तेरी ज़िन्दगी के हिस्सों में,
बस मुसाफिर ही तो था तेरे चंद किस्सों में।।-
Those emotions who needs to be explained, have already vanished their existence.
-