मैं बड़ी देर तक देखता रहा तस्वीर को तुम्हारी,
तुम निकल कर बाहर आए नहीं...-
-- Dil Naram Dimaag Garam🔥
-- स्वनिर्मित--
लहरों में कितनी भी ताकत हो ,
हम किनारे ही रहेंगे ,
हम तुम्हारे थे,
तुम्हारे हे,
तुम्हारे ही रहेंगे....
-
जनरल से फर्स्ट क्लास की दूरी
महज कुछ डिब्बों की होती हे...
मुझे ये दूरी तय करने में 5 साल लग गए...
-
मेरा बुरा भी कहना , अच्छा भी बताना ,
में जाऊ इस दुनिया से तो मेरी दास्तान सुनाना...-
तुम महंगे कोचिंगों में पढ़ने वाली क्वीन प्रिये....
में ठहरा "राजस्थान के राहत कैम्प" में गुमने
वाला लड़का हु....-
मेरे सिर्फ दो उसूल है,
जो पसंद नही वो कभी नही....
जो पसंद है उसे हासिल करता हु...-
तुम 5 स्टार होटल में one coffee please कहने वाली लड़की हो...
में किसी टपरी पर काका 1 कटिंग चाय कहने वाला लड़का हु...
तुम मॉल में शॉपिंग करने वाली लड़की हो,
में सड़क किनारे buy one get one free वाला लड़का हु...
तुम महलो में राज करने वाली लड़की हो,
हम सड़क किनारे वाले लड़के है..
मुश्किल है अपना मेल प्रिये...
-