जहा हम सारे अपनी यादे जला सके ,
शहर में एक ऐसा श्मशान होना चाहिए ।-
मैं थोड़ी नमी बचाए रखना चाहता हूँ ,
मेघों के लिए ,
खेतों के लिए ,
आँखों के लिए।-
उदास फिरता है मुहल्ले में बारिश का पानी ,
क्योंकि किश्तियाँ बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ लड़ा बैठे।।-
किसी भी उम्र में हो सकता है घोटाला..
इश्क़ किसी बैंक का कर्जदार नहीं....!-
Airlift
अफगानिस्तान
में फसे लोगों को वापस लाना
ही नही होता
Airlift
हिन्दुस्तान में
फ़से, डरे
और
आजादी
माँगने वाले
लोगों को
अफगानिस्तान
में छोड़ आना भी
होता है ..💐💐-
किसी को अलकायदा मिला,
किसी को जैश, लश्कर का नाम,
मैं सबसे छोटा था
मेरे हिस्से में आया तालिबान...
-सुअर राणा-
हम जहां पैदा हुए
उस जगह ही निकले दम
तुझपे दिल कुर्बान..
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान...
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल कुर्बान...-
उदास फिरता है मुहल्ले में बारिश का पानी ,
क्योंकि किश्तियाँ बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ लड़ा बैठे।।-
है लूट हमारी रीत सदा मैं झूठ सदा दोहराता हूँ ,
मैं 51 साल का बालक पप्पू हूँ बस भक्तों को हँसाता हूँ ।-