** स्वामी रामसुखदास जी **
ऋषिकेश में प्रवचन के दौरान स्वामीजी से किसी ने पूँछा -- सब ब्रह्म है, तो कुत्ते को अपनी थाली में बैठाकर भोजन खिला सकते है ?
स्वामी जी ने कहा -- बिल्कुल नहीं !
जब कुत्ता जी चौके में आवें, तो उनका स्वागत सत्कार करना चाहिए ! लेकिन डण्डे से !
और जब चौके से बाहर चले जायें , तो भी स्वागत सत्कार करना चाहिए ! लेकिन रोटी खिलाकर !
-- परम् पूज्य स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज- उदय प्रताप जनार्दन सिंह
24 JUN 2018 AT 23:38