हम तो आज़ाद हो गए कैद से उसके मगर...
हड़बड़ी में वो हमारा दिल वहीं पर रह गया...-
Love to be simple.
I am not perfect but i am not fake..
Once i g... read more
फिर हम कब मिलेंगे....?
जब युद्ध खत्म होगा....
युद्ध कब खत्म होगा....?
जब हम मिलेंगे....-
मेरे चेहरे की परतों में न ढूंढो...
उदासी खाल के पीछे छुपी हुई है...-
घड़ी बनाई गई सारे ज़माने के लिए...
मेरे लिए फिर इंतज़ार बनाया गया...— % &-
तेरी दलीलें वजह लेकिन...
जहां पे लहजे खराब होंगे...
वहां मोहोब्बत को मात होगी...
यूं ही सारे रिश्ते खराब होंगे...
तुम्हारा लहज़ा तुम्हारे मुँहपर...
मैं मर सकता हूँ यार लेकिन...
मैं गंदे पानी पे पाँव मारूँ...
तो सारे कपड़े खराब होंगे...
हसीन लड़की तुम्हारे धोखे...
किसी की माँ को रुला रहे है...
अगर मकाफात हो गया तो...
फिर तुम्हारे बेटे खराब होंगे...
— % &-
मेरी बाहों में शब गुजार अच्छा लगेगा...
मेरी तरह तू भी पुकार अच्छा लगेगा...
ये सोच बस कर खुदखुशी कर ली मैने...
मेरे तस्वीर पर फूलों का हार अच्छा लगेगा...— % &-
अच्छा तो फिर बताइये कैसा रहा सफर...
टूटी कहाँ पे जूतियां छाले कहाँ पड़े...
किस मोड़ पर जनाब की हिम्मत ने दम दिया...
आदम को उसके जान के लाले कहाँ पड़े...-
उसको याद किया मैंने, लिखा कोरे पन्नो में...
जिसने मुझको रात जगा कर फ़ोन मिला कर बाते की...
सोचा कि मर कर हम भी चैन से सो ही जायेंगे...
घरवालो ने तस्वीर लगा फिर रोज जगा कर बाते की...-
कोई तो साथ मेरा दे किसी दिन...
कोई तो हाथ थामे इस तरह से...
जहानत पे मेरी पाबंदियां क्यों???
मेरी मर्जी मैं सोचूं जिस तरह से...
कोई तुझको जो छोड़े जा रहा है...
उदित उसको मिलेगा उस तरह से...-