Udit Arya   (आर्य अल्फाज़)
14 Followers · 9 Following

read more
Joined 19 November 2018


read more
Joined 19 November 2018
18 JAN 2022 AT 18:26

तेरे हौंसले के आगे तूफान क्या चीज़ हैं,
बरगद का पेड़ भी कभी ना कभी तो बीज हैं...

और चल पड़ा हैं जिस मंजिल को पाने तू,
अरे मंजिल ही तो हैं कौन सी बड़ी चीज हैं....

-


15 AUG 2021 AT 8:29

तिरंगे के तीन रंगों में आज पूरी धरती को सराबोर हो जाने दो

हम आजाद थे आजाद हैं और आजाद रहेंगे ये उदघोष चारो तरफ हो जाने दो

-


8 AUG 2021 AT 13:47

स्वर्ण रजत और कांस्य लाने वाले वो सब
भारत माँ के लाल,

जिनकी मेहनत और लगन देख सारी
दुनिया हुई बेहाल...

-


30 JUN 2021 AT 16:33

तरकश में बाण होते तो शायद घायल ही कर पाते ।

मगर जनाब बातों के तरकश थे, ये छलनी छलनी किये बिना कहाँ लौट पाते ।

-


17 APR 2021 AT 14:19

आंकड़े तब तक ही आंकड़े हैं जब तक उनमें कोई अपना शुमार ना हो ।

बहुत संभल कर रहिएगा जनाब, कही आप भी कतार में ना हो ।।

-


26 JAN 2021 AT 8:08

मेरे दिल की धड़कन ,मेरा इश्क़ और मेरी जान हैं

मेरी हर हसरत में वो महकता हुआ हिंदुस्तान हैं ....🇮🇳

-


23 JAN 2021 AT 12:30

वक़्त की खामोशियो ने शोर को खामोश कर दिया,

मत ढूंढ़िए होश वालो को यहाँ, वक़्त ने हर किसी को मदहोश कर दिया ।।

-


10 JAN 2021 AT 16:38

दिखावे का तिलिस्म एक दिन टूट जाएगा,

गुरुर किसका सगा था जनाब, इसका साथ भी एक दिन छूट ही जाएगा ।।

-


4 OCT 2020 AT 19:36

आसमान को कहां गुरूर था खुदके आसमान होने का,

उसे तो हर पल गम सताता रहा, धरती से दूर होने का....🖋

-


30 SEP 2020 AT 15:06

JUSTICE FOR MANISHA

इँसानियत के नकाब के पीछे यंहा भेड़िए घूमते फिरते हैं ....

थोड़ा ठहरिएगा जनाब, कहीं आप जानवरों की बस्तीओ में तो नहीं रहा करते हैं !!

-


Fetching Udit Arya Quotes