Uday Gupta  
1.2k Followers · 2.1k Following

read more
Joined 19 June 2019


read more
Joined 19 June 2019
9 FEB 2022 AT 21:05

जब आपके पास कोई रास्ता नहीं होगा ना ,
तो आप उस रास्ते को भी चुनोगे जो आपके लिए ठीक नही होगा।— % &

-


23 JAN 2022 AT 18:54

मेरी बंदिशे मुझ पर कुछ इस तरह रही
में जिंदा तो रहा पर वो बात नही रही।

-


11 JAN 2022 AT 23:38

कि नाराज़गिया अब नही किसी से
और ना ही ख्वाहिशें अब बाकी है ।
भुला दी यादें सारी पहले की
अब बस मेहनत करने की तैयारी है
सफर जारी है जिंदगी का........
अब बस आसमान की उड़ान जारी है।।

-


21 SEP 2021 AT 21:47

बिखरना चाहता हु में जिंदगी के उस मोड़ पे
जहा मुझे समेटने वाला मेरा अपना हो।❤️

-


8 AUG 2021 AT 17:14

कोई समझ नही पाएगा,
मेरी बातों की गहराई ,
किसी ने सुना ही कहा है,
मुझे खामोश होने के बाद।

-


8 AUG 2021 AT 17:05

भीड़ नहीं रखता मैं बेशक यार कम रखता हूं पर खास रखता हूं
यारों में यार नहीं यारों में भाई रखता हूं

-


19 JUN 2021 AT 22:21

कि मार लेता हु मन आजकल अपना मैं
हर चीजों के लिए।
क्योंकि घरवालों ने मुझे कभी ज़िद करना नहीं सिखाया।

-


15 JUN 2021 AT 13:50

वक्त निकल जाने के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नही अफसोस कहलाता है।

-


8 MAY 2021 AT 23:12

कि बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है,
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब कुछ सह लेती है,
आंसू अपने गिराकर हमको हसा देती है ,
नींद अपनी भुलाकर हमको सुला देती है ,
कभी कभी वह अपने हाथो को हमारे बालो में फेर कर सहला दिया करती है,
हमारी सारी गलतियों को वह हसकर माफ कर दिया करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ जो हर दुःख में हमारा साथ देती है….
हैप्पी मदर्स डे ❤️🙏




-


3 MAY 2021 AT 23:34

आदत बनना और बनकर रह जाना
ये भी आदत है मेरी।

-


Fetching Uday Gupta Quotes