जब आपके पास कोई रास्ता नहीं होगा ना ,
तो आप उस रास्ते को भी चुनोगे जो आपके लिए ठीक नही होगा।— % &-
ये सिर्फ ... read more
मेरी बंदिशे मुझ पर कुछ इस तरह रही
में जिंदा तो रहा पर वो बात नही रही।
-
कि नाराज़गिया अब नही किसी से
और ना ही ख्वाहिशें अब बाकी है ।
भुला दी यादें सारी पहले की
अब बस मेहनत करने की तैयारी है
सफर जारी है जिंदगी का........
अब बस आसमान की उड़ान जारी है।।-
बिखरना चाहता हु में जिंदगी के उस मोड़ पे
जहा मुझे समेटने वाला मेरा अपना हो।❤️-
कोई समझ नही पाएगा,
मेरी बातों की गहराई ,
किसी ने सुना ही कहा है,
मुझे खामोश होने के बाद।-
भीड़ नहीं रखता मैं बेशक यार कम रखता हूं पर खास रखता हूं
यारों में यार नहीं यारों में भाई रखता हूं-
कि मार लेता हु मन आजकल अपना मैं
हर चीजों के लिए।
क्योंकि घरवालों ने मुझे कभी ज़िद करना नहीं सिखाया।-
कि बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है,
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब कुछ सह लेती है,
आंसू अपने गिराकर हमको हसा देती है ,
नींद अपनी भुलाकर हमको सुला देती है ,
कभी कभी वह अपने हाथो को हमारे बालो में फेर कर सहला दिया करती है,
हमारी सारी गलतियों को वह हसकर माफ कर दिया करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ जो हर दुःख में हमारा साथ देती है….
हैप्पी मदर्स डे ❤️🙏
-