#justice_for_ankita
घर से दूर गई थी तू तुझे अपना परिवार चलाना था,
क्या पता था तेरी किस्मत नेइन दरिंदो के बीच लाना था,
तेरी जैसी ना जाने कितनी बहनों ने इन दरिंदो का जुल्म सहा,
जिसने कोशिश भी की बताने कीउनकी शिकायते फाइलों में दबा रहा,
बहन तुझे न्याय दिलाने कोअब ये उत्तराखंड खड़ा है,
लोगो में तो जोश है लेकिन सारा सिस्टम सोया पड़ा है,
पूरा जोर लगाएंगे हम सब तुझको न्याय दिलायेंगे,
उन दरिंदों को लटका के फिर दिवाली मनाएंगे,।
-
माॅं किले यु हमथे सताणा छिन,
किले अपणा ह्वेके भी पराया बताणा छिन,
किले यु द्वी परिवारुं थे लड़ाणा छिन,
किले यु लड़कियुं थे
दहेजा बाना मराणा छिन।
#StopDowrySystem-
Uski harkato par humari
najar hua karti thi,
Tabhi to wo har kadam Uthane se pehle humari ijajat liya karti thi...-
Two Lines For #flirting_girls.
Ki Mohabbat Ki Sidi
Humne Bhi Hai Chadi,
Jis Jis Ne Mana Kiya
Wo Blacklist Me Hai Padi.-
वो शख्स अब इतना खास नहीं रहा,
जो अब मेरे पास नहीं रहा,
क्या करू उसका अब,
जब वह जरूरत के वक्त मेरे पास नहीं रहा।
-
"न जाने कितने मोड़ आए जिंदगी में
फिर भी हंस खेलकर जी गए,
लेकिन मोहबत जब की हमने
न जाने कितने आंसू हम पी गए"-
कि वह लाख बुरा चाहे,
झुठला नहीं सकती,
और तेरे भाई का प्रपोज कभी
ठुकरा नहीं सकती,
लाखों मिले होंगे उसे
उसके चाहने वाले इस दुनिया में,
लेकिन मैं उन सब से अलग हूं इस बात को वह कभी
बतला नहीं सकती।
-
ना रुख मोड़ मेरी जिंदगी से
बड़ी मुश्किल से पटरी पर आई है
न जाने कितने जख्म दिए दुनिया ने
एक तू ही तो है जो मरहम लगाने आई है।-
"बदलने की फितरत थी तुम्हारी,
मन एक जगह कहां था।
चले थे गैरों में प्यार ढूंढने,
लेकिन अपनों के पास ध्यान कहां था।"-