Tyagi G   (Tyagi G)
13 Followers · 7 Following

https://instagram.com/lafzo.ka.karvan?igshid=1n4c24z8wo7aq
Joined 18 March 2021


https://instagram.com/lafzo.ka.karvan?igshid=1n4c24z8wo7aq
Joined 18 March 2021
23 JAN 2022 AT 15:56

एक बार दिल से उतर गए तो उतर गए
बार-बार आने का नही, ये मेरा दिल है
तुम्हारी नानी का घर नही!!
_@lafzo.ka.karvan

-


17 JAN 2022 AT 10:55

जनवरी की सर्दी भी उन्हीं के जैसी है,
जरा सा छू जो ले, बदन कांपता है...
_@lafzo.ka.karvan

-


15 JAN 2022 AT 11:14

कैसे बता पायेगी एक छोटी सी कहानी,
सरहद पर वो देते है कितनी कुर्बानी,
एक सैनिक का जीवन जीना आसान नही होता
ये कुर्बान कर देते है देश के हिफ़ाजत में अपनी
जवानी.... 💂🏻‍
_@lafzo.ka.karvan

-


8 JAN 2022 AT 22:12

मेरे ख्यालों में वही सपनों में वही
लेकिन उसकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनियाँ सोती रही
एक बारिश ही थी जो हमारे साथ रोती रही...
_@lafzo.ka.karvan

-


7 JAN 2022 AT 16:28

हम समझदार भी इतने है,
की उनका झूठ पकड़ लेते है,
पर उनके दीवाने भी इतने है,
की फिर भी सच मान लेते है !!
_@lafzo.ka.karvan

-


6 JAN 2022 AT 11:23

कुछ ज्यादा नही जानते,हम मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो
जाती है!! ❣️
_@lafzo.ka.karvan

-


16 DEC 2021 AT 13:01

राह ऐसी है की पैर, जलते जा रहे हैं,
सामने तू है इसलिए, चलते जा रहे हैं..

_@lafzo.ka.karvan

-


5 DEC 2021 AT 15:22

कैसे बताऊ मैं तुम्हें मेरे लिए तुम कौन हो
कैसे बताऊ मैं तुम्हें तुम धड़कनो का गीत हो
जीवन का संगीत हो,
तुम जिंदगी, तुम बंदगी, तुम रोशनी, तुम ताजगी
हर खुशी प्यार हो, प्रीत हो, मनमीत हो,
आँखों में तुम, ख़ाबहो में तुम, नींदों में तुम
जज्बातों में तुम,
तुम हो मेरी हर बात में, तुम हो मेरे दिन रात में,
मेरे लिए पाना भी तुम, मेरे लिए खोना भी तुम,
जाऊ कही देखु वहाँ तुम हो वहीं
कैसे बताऊ मैं तुम्हें तुम बिन तो मैं कुछ भी नही.....
_@lafzo.ka.karvan

-


19 NOV 2021 AT 15:52

गम में आँखें नम नही, तो मेरी क्या खता है,
मैं मर्द हूँ मेरे आँखों के आँसुओ को पता है...
_@lafzo.ka.karvan

-


16 NOV 2021 AT 12:09

उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाक़ी हैं
नाम लब पर हैं , मगर जान अभी बाक़ी हैं ...
क्या हुआ अग़र देख कर मुँह फ़ेर लेते है वो
तसल्ली हैं कि अभी तक पहचान बाक़ी हैं ...!!!
❣️
_@lafzo.ka.karvan

-


Fetching Tyagi G Quotes