प्यारी सहेली
बचपन में कि एक छोटी सी फरियाद,
दुनिया में सबसे अलग मिले मुझे मेरा यार।
फिर लाखों के भीड़ में दिखी मुझे एक लड़की प्यारी,
बदमाशियां और शैतानियां करते हो गई हमारी यारी।
जब वो होती उदास उसके तारीफ में झूठ भी बोले है,
मुझे पिटवाने को उसने मेरे कई राज़ भी खोले है।
माली के डंडे भी खाए जब आम हमने चुराए थे,
फिर घर पर भी मां ने दो चार और लगाए थे।
एक बार उसे एक लड़का पसंद आया,
मुझे बिल्कुल भूल गई बस वही इसके दिमाग में छाया।
जब लगे चार थप्पड़ आई इसकी अकल ठिकाने,
आई थी चॉकलेट लेकर फिर वो मुझे मनाने।
वैसे थी मैं सरीफ बहुत, उसने सैतानिया भी सिखाया है,
और बिना गालियां खाए तुम्हारा रिप्लाइ कब आया है।
अब जो हम साथ नहीं पर प्यार तुझे मै करती हूं,
तुम्हारी याद में कभी कभी मैं चिड़ियाघर घूम लेती हूं।
— % &— % &-
कभी आना चाहो मुझसे मिलने ....
जो कभी आना चाहो मुझसे मिलने तुम,
एक शाम फुरसत की लेकर आना।
मिलूंगी मैं अपनी ही खयालों में गुम कहीं,
एक सांस सुकून की लेकर मेरे साथ बैठ जाना।
ना ढूंढना मेरी बातो को मेरे होठों पर तुम,
रहते हैं होठों पर ताले और ढेर सारी कहानियां आंखो में।
कभी अनकहे लफ्ज़ भी समझ जाना,
कुछ बातें पढ़ लेना निगाहों में,कुछ इशारों में, और कुछ अदाओं में।
छोड़ आना घड़ी की सुइयों को कही दूर तुम,
और सब्र के साथ झांकना मेरे हृदय की गहराइयों में ।
मिलेंगी दीवारे कुछ रंगी, कुछ सजी, कुछ सीलन भरी ,
मिलेंगे कुछ राज़ भी मेरी सच्ची - झूठी मुस्कुराहटों में।
जो कभी आना चाहो मुझसे मिलने तुम,
एक शाम फुरसत की लेकर आना।
रह ही जाएंगी कुछ बातें अनकही अनसुनी,
सिर्फ एक शाम कहां काफी होगी ,पूरी जिंदगी लेकर आना।
-
When the time is over but you are still writing in the exam.,...
Le examiner--
Nibbis be like....
Ladka slim and fit cahiye...
Govt job h to ye v chalega...-
When you're talking to ur babu shona late night and meanwhile dad arrives....
-
Stays with me to hear my unheard stories,to wipe my teary eyes,to share my unnoticed pain.
-
He's interested.
Parents ne padosi ko kaha tha
ki mera beta engineer bnega.-