बिना पूछे सफाई देने वाला
जरूरी नहीं कि दोषी हो
हो सकता है वह ग़लत समझे जाने का
भार उठा न सकता हो।-
Twinkle Tomar Singh
996 Followers · 7 Following
Amataur Writer
Blogger
Blogger
Joined 17 January 2017
1 MAY AT 20:22
25 APR AT 15:40
आपका सबसे अच्छा वक्त आना बाक़ी है
देखना, आये तो दरवाज़ा बंद देखकर लौट न जाए!-
22 APR AT 13:59
Why did a student
bring a ladder in English class?
Because his English teacher told him
to elevate his vocabulary. 😀-
17 APR AT 22:36
यदि आप अपने व्यक्तित्व के
विकास के लिए प्रयास नहीं करते
तो आपके आसपास के लोग भी
आप में रुचि लेना छोड़ देते हैं।-
15 APR AT 20:39
अकेलेपन का विराग वो गाते हैं
जिनके पास किसी साधना का राग नहीं होता।-
12 APR AT 15:26
कुछ लोग कँटीले होते हैं
चुभोना उनका धर्म हैं!
'सहना' तुम अपना धर्म मत बना लेना!-
6 MAR AT 15:33
सपने जब तक सच न हों
उनके पीछे पड़े रहना चाहिए
वरना वे जीवन भर पीछे पड़े रहते हैं-
5 MAR AT 16:40
पँछी की उड़ान मछली के लिए दुरूह है
मछली की तैराकी पँछी की पहुँच से बाहर
दुख के कारण तो बाहर है, पर दुख अंदर है!-